ओटावा (ottawa)। भारत में आयोजित जी-20 समिट का समापन हो गया है और विदेशी मेहमानों की वापसी भी हो गई है, लेकिन कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) के विमान में तकनीकी समस्याओं (technical issues) के कारण दिल्ली से उनके प्रस्थान में देरी हो रही है। उन्हें वापस ले जाने के लिए एक दूसरा प्लेन सोमवार देर रात 10 बजे तक आने की उम्मीद है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में आयोजित जी-20 समिट का समापन रविवार को ही हो गया था। जो बाइडेन, ऋषि सुनक, इमैनुएल मैक्रों समेत तमाम मेहमानों की वापसी हो गई है, लेकिन कनाडा के पीएम अब भी दिल्ली में डटे हुए हैं। इसकी वजह कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं है बल्कि विमान का खराब होना है।
The @G20org Leaders’ Summit has wrapped – but our work to create good jobs and economic growth, to fight climate change and protect the environment, and to defend peace and security continues. More on that, and on the progress we’ve made this week, here: https://t.co/OCsG55xfDY pic.twitter.com/VogoJPrPir
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 10, 2023
वापसी से ठीक पहले उनका विमान खराब पाया गया था, जो अब तक ठीक नहीं हो सका है। यही नहीं उनके लिए वैकल्पिक विमान जो कनाडा से चलकर सोमवार रात तक दिल्ली पहुंचना था, अब तक नहीं आ सका। खबर है कि मंगलवार दोपहर बाद तक यह विमान पहुंचेगा और फिर देर शाम तक ही जस्टिन ट्रूडो की कनाडा वापसी संभव हो पाएगी।
कनाडा एयरफोर्स का विमान CC-150 पोलारिस को दिल्ली भेजा गया है क्योंकि ट्रूडो जिस विमान से आए थे, उसमें तकनीकी खराबी आ गई है। इसी वजह से रविवार शाम को ही कनाडा लौट रहे जस्टिन ट्रूडो अब तक दिल्ली में ही हैं। यही नहीं उनकी वापसी में थोड़ा और लेट हो सकती है क्योंकि रिप्लेसमेंट के तौर पर आ रहे विमान को लंदन डाइवर्ट किया गया है।
आमतौर पर कनाडा से आने वाले विमान रोम होते हुए आते हैं। इस डाइवर्जन की कोई वजह नहीं बताई गई है, लेकिन इससे देरी जरूर होगी। कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह विमान लंदन से रवाना होगा और फिर दिल्ली पहुंचेगा। साफ है कि मंगलवार रात तक ही जस्टिन ट्रूडो की वापसी संभव हो सकेगी।
Prime Minister @NarendraModi and I met today. We spoke about our @G20org priorities and the progress made over the past few days – as well as our views on fighting climate change, advancing gender equality, supporting Ukraine, and upholding the rule of law. pic.twitter.com/diV9D9K4Sl
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 10, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में खराब खड़े ट्रूडो के विमान के खराब पार्ट को बदलने के लिए भी एक टेक्नीशियन भेजा गया है। कहा जा रहा है कि यदि ट्रूडो का वही विमान समय पर ठीक हो जाता है, जिससे वह भारत गए थे तो वापसी भी उसके जरिए ही हो सकती है। विमान खराब होने की खबरें कनाडा की मीडिया में भी खूब चली हैं और सरकार की रणनीति की आलोचना भी हुई है। जस्टिन ट्रूडो जिस विमान को इस्तेमाल करते हैं, वह 36 साल पुराना है। इसे भी गड़बड़ी की वजह माना जा रहा है। 2016 में भी उनका विमान खराब हो गया था। फ्लाइट को टेकऑफ के आधे घंटे बाद ओटावा लौटना पड़ा था। यह घटना तब हुई थी, जब वह बेल्जियम के दौरे पर जा रहे थे।
यही नहीं 2019 में नाटो समिट के दौरान भी ऐसी ही समस्या हुई थी। इस बीच कनाडा में राजनीति भी तेज हो गई है। कनाडा की विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिवरे ने कहा कि अब पीएम ट्रूडो को पता चला होगा कि विमा खराब होने और फ्लाइट लेट होने से क्या होता है। यह वैसा ही है, जैसे उन्होंने कनाडा के लोगों को एयरपोर्ट्स के संचालन में गड़बड़ी के जरिए परेशान किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved