इंदौर। शहर में चल रहे शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग सख्त हो गया है। विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार अवैध रुप से शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ विशेष मुहीम चलाते हुए कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल भी विभाग की अलग-अलग टीमों ने 12 स्थानों पर छापे मारते हुए 17 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए।
कलेक्टर इलैयाराजा टी और आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में टीमों ने पलासिया, भोई मोहल्ला, मालवामील, राजमोहल्ला, छावनी, बंबई बाजार, काछी मोहल्ला, सांवेर, महू और देपालपुर में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कुल 12 स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी। इसमें देशी-विदेशी और महुआ शराब शामिल थी।
टीम ने एक कार में भी शराब की तस्करी पकड़ी, जिस आधार पर कार को भी जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई शराब की कुल कीमत 1 लाख से ज्यादा है। इसमें 17 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सहायक आयुक्त खरे ने बताया कि आगामी चुनावों के मद्देनजर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved