• img-fluid

    150 यात्री थे सवार, अचानक इंजन में लगी आग और विमान में भर गया धुआं, मचा हड़कंप

  • September 11, 2023

    बीजिंग: चीन में उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गई, जब बीच आसमान में अचानक विमान में आग लग गई और पूरा केबिन धुएं से भर गया. चीन की विमानन कंपनी ‘एअर चाइना’ के एक विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसके केबिन में धुआं भरने से नौ यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई. अधिकारियों ने विमान को सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारकर खाली कराया.

    चांगी हवाई अड्डे के अधिकारियों ने फेसबुक पर साझा की गई एक पोस्ट में बताया कि एअर चाइना के एअरबस-ए320 विमान में कुल 146 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे. उन्होंने बताया कि यह विमान चीन के शिचुआन प्रांत के चेंगदु शहर से आ रहा था और इसे रविवार शाम लगभग 4.15 बजे चांगी हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया.


    अधिकारियों के मुताबिक, विमान में सवार नौ यात्रियों को केबिन में धुआं भरने से सांस लेने में तकलीफ होने और निकासी के दौरान मामूली खरोंच आने की खबर है. उन्होंने बताया कि पायलट ने विमान के कार्गो होल्ड और शौचालय में धुआं उठने की सूचना मिलने के बाद आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी. एक यात्री ने चीनी मीडिया को बताया कि धुएं से केबिन की लाइट टिमटिमाने लगी और कुछ यात्री अपनी सीट पर खड़े हो गए, जिसके बाद चालक दल के सदस्यों ने उनसे धैर्य रखने तथा अपनी सीट पर बने रहने की अपील की.

    चीनी मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार, सिंगापुर में विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने के बाद इसके इंजन में लगी आग को बुझाया गया. एअर चाइना ने सोमवार तड़के एक बयान जारी कर बताया कि प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी के कारण विमान के इंजन में आग लगने की बात सामने आई है.

    Share:

    Engineers Day 2023 : आधुनिक समाज की रीढ़ के रूप मनाते हैं इंजीनियर्स डे, जानिए इसका इतिहास और महत्व

    Mon Sep 11 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत में अभियंता दिवस (Engineers Day ) यानी इंजीनियर डे (Engineers Day 2023) 15 सितंबर को मनाया जाता है। 15 सितंबर भारत के एक सिविल इंजीनियर और राजनेता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam Visvesvaraya) का जन्मदिन है। उनका जन्मदिवस इंजीनियर्स डे (Engineers Day) के रूप में मनाया जाता है़ लेकिन क्या आप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved