विदिशा। अब सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा किया उसी सड़क का भूमि पूजन वर्षों से विवादों में आ रही यह सड़क इसी कारण से अनुपम मेगा सिटी की सड़क नहीं डल पाई थी लेकिन नगर पालिका ने उस सड़क के विवाद को सुलझा कर उसको बनाने का काम अब नगर पालिका परिषद करने जा रही है। इस सड़क के भूमि पूजन से अनुपम मेघा सिटी के रेहवासियों एवं साई श्रद्धा अनुपम मेघा सिटी कालोनी का आपस में विवाद होने की वजह से यह सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था यह कालोनी दो अलग लोगों द्वारा काटी गई है जिससे यह स्थिति बनी हुई थी एवं पिछली परिषद में इसका निर्माण किया जा था। तो विधायक जी अडंगा लगा दिया था लोगों कहना है कि अब वर्षों बाद अब हमारी इस सड़क को हम डलते हुए देखेंगे कुछ विवाद के कारण यह अनुपम मेघा सिटी की सड़क नहीं डल पा रही थी लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष ने इस मामले को सुलझाते हुए इस सड़क का भूमि पूजन किया है जिससे जल्दी यह सड़क अब बनकर तैयार हो जाएगी और हमें गडडो से राहत मिलेगी। साईं श्रद्धा एवं अनुपम मेघा सिटी के कालोनीनाईजर हिम्मत सिंह कुशवाहा एवं मोहन सिंह ने यह नगरपालिका को दान कर दी गई है। अब नगरपालिका 35 लाख की लागत से वहां नाले का निर्माण भी करेगी जिससे वहां जल भराब की समस्या उत्पन्न ना हो। अनुपम मेगा सिटी के रेवासियों को कहना था कि यह नगर पालिका सड़क बना रही है इसलिए हम उनका धन्यवाद एवं आभार भी प्रकट करते हैं कि उन्होंने हमारी इस सड़क के विवाद को सुलझाकर यह सड़क वह डाल रहे हैं भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण व्यास, पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु राजोरिया, सभापति संगीता नीरज पाल, पार्षद संतोष पेंटर, पूर्व पार्षद बासु धनवानी, अनुपम मेगा सिटी के अध्यक्ष संजय राठी, साई श्रद्धा, अनुपम मेघा सिटी धरमू वरिष्ठ समाज सेवी ताम्रकार मोहन सिंह कुशवाहा, एवं हिम्मत सिंह कुशवाहा, सभी लोग उपस्थित थे।
हमें सदैव काम करना है
सांसद प्रति राकेश शर्मा ने कहा कि अनुपम मेगा सिटी की सड़क पिछली परिषद में जब डाल रही थी तो विधायक शशांक भार्गव ने उस पर रोक लगा दी थी कि यह प्राइवेट जगह बतलाकर इस पर सड़क कैसे डाली जा रही है सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने कहा कि अरे विकास करना होता है तो नहीं देखा जाता कि कहां सरकारी है कहां प्राइवेट है जहां लोगों की समस्या सुलझे वहां हमें सदैव काम करना चाहिए इसलिए अब हम इस मामले को सुलझा कर यह सड़क का भूमि पूजन किया है हम शहर के प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक सड़क को बनाने का काम हमारे कार्यकाल में हम करेंगे हम अपने कार्यकाल में कोई भी सड़क ऐसी नहीं छोड़ेंगे जो ना बना सके हमारा प्रयास शहर की हर एक सड़क बनाने का है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved