img-fluid

Weather: 21 राज्यों में भारी बारिश, उत्तराखंड में भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद

September 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) के बीच राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) समेत 21 राज्यों में मौसम का मिजाज (Weather patterns changed in 21 states) बदल गया। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत पश्चिम से लेकर पूरब और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई। यूपी में रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं, उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश (Heavy rain) के चलते भूस्खलन (landslide) से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद (Badrinath National Highway closed) हो गया।

राजस्थान में भारी बारिश के चलते रविवार सुबह झांसी मंडल के हेतमपुर-धौलपुर के बीच झांसी-दिल्ली ट्रैक धंस गया। ट्रैक के नीचे से गिट्टी और मिट्टी धंस जाने के बाद आनन फानन ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। इसके चलते करीब साढ़े चार घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। वहीं, वंदेभारत, शताब्दी, गतिमान और राजधानी समेत 20 ट्रेनें घंटों लेट रहीं। रेलवे ने दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया।


मुरादाबाद में सड़कें बनीं तालाब, ट्रैक पर भरा पानी
मुरादाबाद में भारी बारिश से सड़कें लबालब हो गईं। कॉलोनियों में पानी घुस गया। मूंढापांडे के पास रेलवे ट्रैक जलमग्न हो जाने से मुरादाबाद-बरेली के बीच रेल संचालन ठप हो गया। इसके कारण काठगोदाम-जैसलमेर, काठगोदाम-देहरादून समेत मुरादाबाद मंडल की आठ ट्रेनें निरस्त करनी पड़ीं।

गाजियाबाद में सड़कों पर पानी, गड्ढे में गिरी कार
गाजियाबाद में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। कई कॉलोनियों में पानी घुस गया है। लोग घरों में कैद हो गए हैं। गाड़ियां पानी में डूूबी हुई चल रही थीं। लालकुआं में बीच सड़क गड्ढे में एक कार बेकाबू होकर पलट गई।

दिल्ली में 38.6 मिमी पानी, 50 गिरा तापमान
बारिश से दिल्ली का पारा सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया। अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार सुबह तक 24 घंटे में 38.6 मिमी बारिश दर्ज हुई।

उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी
तीन दिनों से हो रही बारिश के साथ ही चमोली में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी भी हुई। बारिश व बर्फबारी से बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी में ठंड शुरू हो गई है। केदारनाथ की पहाड़ियों के अलावा बदरीनाथ धाम के नीलकंठ, नर नारायण पर्वत सहित अन्य चोटियों पर हिमपात हुआ है।

Share:

I.N.D.I.A गठबंधन में खटास, जी-20 डिनर में शामिल हुईं ममता पर भड़की कांग्रेस, उठाए सवाल

Mon Sep 11 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । जी-20 रात्रिभोज (G20 dinner) में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के शामिल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। उनके साथ गठबंधन बना रही कांग्रेस (Congress) ने सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved