• img-fluid

    भारत की G20 अध्यक्षता का जो बाइडेन ने माना लोहा, तारीफ में कही ये बड़ी बातें

  • September 10, 2023

    नई दिल्‍ली: जी20 समिट 2023 के दौरान विश्‍व भारत की शक्ति को देख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी सभी देशों को ‘दिल्‍ली डिक्‍लेरेशन’ के माध्‍यम से एक मंच पर लाने में कामयाब रहे. अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन दुनिया में महंगाई, रोजगार जैसे मुद्दों से चिंतित हैं. विश्‍व की समस्‍याओं के समाधान के लिए भारत की भूमिका की तारीफ करते हुए बाइडेन ने कहा कि अगर हम उभरती हुई अर्थव्‍यवस्‍थाओं में निवेश करेंगे तो सबको फायदा मिलेगा.

    जो बाइडेन ने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट (पहले ट्विटर) से जी20 में अपने भाषण से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया. इसके कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, ‘ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाजुकता और संघर्ष के ओवरलैपिंग झटकों से पीड़ित है, इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी20 अभी भी हमारे सबसे गंभीर मुद्दों का समाधान निकाल सकता है.’


    वीडियो में बाइडेन यह कहते नजर आ रहे हैं, ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर. इस जी20 समिट का ये फोकस है. इस पार्टनरशिप के बारे में आज हम बात कर रहे हैं. हम क्षेत्रीय इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट पर बहुत सारे देशों और बहुत से क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. हम शिप और रेल में निवेश करने जा रहे हैं, जो भारत और यूरोप को जोड़ेगा, जिससे बहुत सारे मौके पैदा होंगे. दुनिया महंगाई के मुद्दे पर एक साथ है. यहां हम जो निर्णय लेंगे वो आने वाले दशकों में हमारे भविष्‍य को प्रभावित करेंगे.’

    बाइडेन ने आगे कहा, ‘चलो मिलकर हमें इसपर काम करना चाहिए और निवेश करना चाहिए. जब हम बढ़ती हुई अर्थव्‍यवस्‍था में निवेश करेंगे तो सभी अर्थव्‍यवस्‍थाओं को फायदा मिलेगा. जब हम भविष्‍य और लोगों में निवेश करेंगे तो हर जगह रह रहे लोगों को इसका लाभ मिलेगा.’

    पीएम नरेंद्र मोदी जी20 समिट के पहले ही दिन सभी देशों को दिल्‍ली डिक्‍लेरेशन के लिए मनाने में कामयाब रहे. अमेरिका और रूस-चीन जैसे दोनों गुटों ने भारत की हां में हां मिलाते हुए मिलकर काम करने की इच्‍छा जताई ताकि दुनिया पर मंडरा रहे आर्थिक संकट से निपटा जा सके.

    Share:

    Mahima Chaudhry की तरह दिखती हैं उनकी बेटी, खूबसूरती बेमिसाल

    Sun Sep 10 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry ) की गिनती एक समय टॉप एक्ट्रेसेज में की जाती थीं। उन्होंने ‘परदेस’, ‘दाग’, ‘धड़कन’ और ‘कुरुक्षेत्र’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आज भले ही महिमा पर्दे से दूर अपने परिवार के साथ अच्छा समय गुजार रही हों, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved