मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने सालों बाद अपने उस दर्द को फिर से बयां किया, जिसने उनका करियर तबाह कर दिया था। एक हादसे (Horrific Accident) ने उनके जीवन को पूरी तरह बदल कर रख दिया। आलम ये था कि जब वह खुद को आइने के सामने देखतीं तो अपनी ही सूरत देखने के बाद बुरी तरह डर जाती थीं। साल 1997 में फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. बड़े पर्दे पर वो अपनी अदाकारी से लोगों तो दीवाना कर रही थीं, लेकिन एक हादसे ने उन्हें कभी न भूलने वाले गम दे दिए।
View this post on Instagram
चेहरा हो गया था बुरी तरह खराब
इस हादसे के बाद महिमा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस हादसे के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। जिसमें 67 कांच के टुकड़े उनके चेहरे से निकाले गए थे। एक्ट्रेस ने बताया था, ‘मुझे लगा कि मैं मर रही हूं, कोई मुझे अस्पताल ले जाने वाला नहीं था. अस्पताल पहुंचने के बहुत समय बाद मेरी मम्मी और अजय देवगन वहां पहुंचे।
कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में मनीषा कोईराला और महिमा चौधरी साथ पहुंचीं। शो में कपिल दोनों एक्ट्रेसेस की खूबसूरती की तारीफ करते हैं और उनके लिए उनकी फिल्मों के गाने गाए।
कपिल ने बताया कि मनीषा उनके शो में 2017 में आई थीं और अब 5 साल बाद वो आई हैं। मजाकिया लहजे में वो पूछते हैं कि क्या ये सिर्फ संयोग है या फिर वो राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो 5 साल बाद आई हैं। कपिल की बात सुनकर मनीषा कोइराला सहित सभी लोग हंसने लगते हैं।
कपिल के शो से मिली मदद
शो में महिमा चौधरी ने अपने कैंसर की बीमारी के बारे में बताया कि किस तरह उन्हें कपिल का शो देखकर इस मुश्किल घड़ी से उबरने में मदद मिली। वह कहती हैं, आप मेरी अच्छी सेहत की वजह हैं कपिल। हाल ही में कैंसर की वजह से बीमार थी तो मुझे हंसी मजाक से काफी मदद मिली। मैं केवल कॉमेडी देखना चाहती थी और आपका शो देखा करती थी। मुझे पता हीं चलता था कि मैं कब सो गई और कब इस बीमारी से ठीक हो गई।
एक्ट्रेसेस के बताए किस्से
कपिल दोनों एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं कि कॉलेज के दिनों में वो उनकी फिल्में देखने के लिए सस्ती टिकट लेकर आगे की सीट पर बैठा करते थे। फिल्म में जो कुछ भी होता था ऐसा लगता था उनके चेहरे के पास हो रहा है। आगे वो कहते हैं, जब शाहरुख महिमा के हाथ पर कुछ कर रहे थे ऐसा लग रहा था मेरे कंधे उसके काफी पास थे। और ऐसा ही कुछ 1942 ए लव स्टोरी में अनिल कपूर और मनीषा कोइराला के सीन में भी हुआ।
इस तरह पड़ा महिमा नाम
बता दें कि मनीषा और महिमा दोनों को सुभाष घई ने लॉन्च किया। सुभाष घई की फिल्मों में एक्ट्रेसेस का नाम M से हुआ करता था। महिमा ने बतायाा, मैंने ऑडिशन दिया था। मेरा नाम M से नहीं है बल्कि मेरा नाम R से रितु चौधरी है। सर ने मुझसे कहा कि वो मुझे मेरा नाम प्रेस को दे रहे हैं। उस वक्त मैंने दिलीप साब और मर्लिन मुनरो के बारे में सुना जिनका स्क्रीन नाम कुछ और था। सुभाष सर को लगता है कि M अक्षर उनकी फिल्मों के लिए लकी है तो मैंने अपना नाम बदलकर महिला कर लिया। इस तरह मैं महिमा चौधरी बन गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved