img-fluid

MP: जमीन में जिंदा गाड़ देंगे…BJP सांसद ने क्यों दिया ये बड़ा बयान

September 09, 2023

रीवा। मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) होने वाले हैं। ऐसे में इन दिनों समूचे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाली जा रही है। विंध्य के तमाम विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकती हुई दिखाई दे रही है। रीवा एनसीसी ग्राउंड में आयोजित यात्रा सभा के दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa MP Janardan Mishra) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ काग्रेस समेत तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, जो लोग माथे पर लंबा चौड़ा टीका लगाए, मंदिरों में जाकर माथा टेका और अपनी सरकार बनाई। आज वह सनातन धर्म को खत्म कर देने की बात कह रहे हैं। ऐसी विचारधारा को जमीन में जिंदा गाड़ देना चाहिए।

रीवा के एनसीसी ग्राउंड मंच से भाषण देते हुए जनार्दन मिश्रा ने कहा, मध्यप्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार आई तो उन्होंने संबल योजना को बंद कर दिया। तीर्थ दर्शन योजना को बंद कर दिया और जो लाभकारी योजनाएं थीं, उसे भी बंद कर दी गई। सांसद ने मंच से कहा, अगर कांग्रेसियों को पूरा विश्वास है कि उनकी सरकार मध्यप्रदेश में बन रही है तो पहले लाडली बहना योजना से अपनी पत्नियों का नाम कटवा दें। सारे कांग्रेसियों की पत्नियां लाडली बहना योजना का लाभ ले रही हैं। इनको खुद विश्वास नहीं है कि इनकी सरकार बनेगी। मैं सारे कांग्रेसियों को चुनौती देता हूं कि लाडली बहना योजना के द्वारा मिले लाभ के पैसे को वापस कर दें।


सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा, कर्नाटक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे चुनाव से पहले मंदिर में जाकर चंदन लगाते थे और लोगों के बीच जाकर वोट मांगते थे। मंदिरों में जाकर रगड़ने का काम करते थे, तब जाकर इनकी सरकार बनी। आज वही लोग सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कहते हैं। कर्नाटक का मंत्री कहता है कि सनातन धर्म को समाप्त करना है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म जब से धरती पर है, तब से सनातन धर्म अजर-अमर है। इसे कोई समाप्त नहीं कर पाया और यह समाप्त करने की बात कहते हैं। आज उन विचारों के विनाश का दिन है, जो सनातन धर्म को विनाश करने की बात कहते हैं। सनातन धर्म को एचआईवी और कोरोना कहते हैं, यह कांग्रेस के लोग सनातन धर्म की नाश करने की बात कहते हैं। नाश सनातन धर्म का नहीं, उनके विचारों का होगा, जो सनातन धर्म के बारे में ऐसा विचार रखते हैं। ऐसे विचारों को खन के गाड़ दिया जाएगा। एक-एक सनातनी इन विचारों को खन के गाड़ेगा।

सांसद ने कहा, कमलनाथ छिंदवाड़ा में हनुमान की कथा करते हैं और कहते हैं कि हम हनुमान भक्त हैं। अगर आप राम भक्त हैं, कृष्ण भक्त हैं, हनुमान भक्त हैं, सनातन धर्म भक्त हैं और हिंदू धर्म को मानते हैं तो आप इस गलती को मानिए जो कर्नाटक के मंत्री ने कहा है, वह गलत है। हम डीएमके से कांग्रेस को अलग करने का प्रस्ताव पारित करते हैं, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फिर आप ढोंग करते हैं।

Share:

Asia Cup 2023 : कल भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, PAK की प्लेइंग-11 का ऐलान

Sat Sep 9 , 2023
नई दिल्ली: क्रिकेट फैन्स (cricket fans) को एशिया कप 2023 (asia cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले (Competition between India and Pakistan) का बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला एशिया कप के सुपर-4 राउंड (Super 4 Round of Asia Cup) में रविवार (10 सितंबर) को खेला जाएगा. मैच श्रीलंका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved