इंदौर (Indore)। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में आज कलेक्टर कार्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर विशेष सफाई अभियान चलाया। अधिकारी और कर्मचारियों ने आज अपने हाथों में कलम के बजाय झाड़ू और अन्य स्वच्छता उपकरण थाम कर सफाई की।
इस विशेष सफाई अभियान में अपर कलेक्टर सपना लोवंशी तथा रोशन राय सहित विभिन्न एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर लोवंशी तथा रोशन राय ने आसपास के नागरिकों को स्वच्छता के संबंध में समझाईश भी दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved