• img-fluid

    नदी-नाले उफन, 5 की मौत

  • September 09, 2023

    मध्यप्रदेश में एक और सिस्टम… पूरे माह बारिश ही बारिश

    भोपाल। अगस्त (August) में मानसून की बेरुखी के चलते सूखे की चपेट में आए मध्यप्रदेश (MP) में सितंबर माह जबरदस्त मेहरबान हो रहा है। एक के बाद एक बने सिस्टम के कारण लगातार हो रही बारिश के चलते जहां खेतों में जान आ गई, वहीं नदी-नाले भी उफन पड़े हैं। पहले एक सप्ताह में दो सिस्टम बनने के बाद बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते प्रदेश में एक और तीसरा सिस्टम बना है, जिसके चलते पूरे सितंबर (Septembet) माह में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। प्रदेश में 27.39 इंच औसत बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से मात्र 5 इंच कम है। पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में वर्षाजनित हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं मौसम विभाग ने इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, रायसेन और नर्मदापुरम् में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।


    बाजार में बिजली गिरने से हाहाकार

    मध्यप्रदेश के शहडोल में अमरई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हाट बाजार में बिजली गिरने से हडक़ंप मच गया। हादसे में दो दुकानदार व एक ग्राहक की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। मृत व्यापारियों में एक की कपड़े की, जबकि दूसरे की जूते की दुकान थी। मृतकों की पहचान सुनील कुशवाह उर्फ कोदू और कुंजीलाल के रूप में हुई है। उधर, धार के धरमपुरी में काली बावड़ी में एक अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी। कार में 5 लोग सवार थे। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई

    Share:

    इंदौर मैच के टिकट कुछ ही मिनटों में बिके

    Sat Sep 9 , 2023
    24 सितंबर को होलकर स्टेडियम में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच इंदौर। भारत व ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के मध्य एक दिवसीय मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में 24 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर इतना जोरदार माहौल है कि ऑनलाइन साइट पर टिकट की बिक्री कुछ ही मिनटों में हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved