नई दिल्ली (New Dehli) । अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे व्यस्त सितारों में शुमार (counts) हैं। बीते महीने उनकी फिल्म (Movie) ‘ओएमजी 2’ आई। ‘गदर 2’ के साथ रिलीज (release) हुई यह फिल्म भी सम्मानजनक कारोबार (turnover) कर रही है। ‘ओएमजी 2’ के बाद खिलाड़ी ने जरा भी समय खराब नहीं किया और तुरंत अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में जुट गए हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर भी अक्षय कुमार छुट्टी नहीं ले रहे हैं और आगामी फिल्म के सेट पर मौजूद रहेंगे।
अक्षय कुमार फिलहाल लखनऊ में अपनी आगामी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। आगामी नौ सितंबर को उनका 56वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर भी खिलाड़ी इस बार कोई छुट्टी नहीं ले रहे हैं। आमतौर पर अक्षय कुमार इस दिन को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करते हैं। मगर, इस बार वह इस परंपरा को निभाते नजर नहीं आएंगे।
इस बार अक्षय कुमार ‘स्काई फोर्स’ के सेट पर रहकर फिल्म की टीम के साथ ही जश्न मनाएंगे। बता दें कि ‘स्काई फोर्स’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में एक्टर भारतीय वायु सेना अधिकारी का रोल अदा करते दिखेंगे। वह इस फिल्म में रियल स्टोरी पर काम कर रहे हैं। दिनेश विजन की प्रोडक्शन कंपनी Maddock फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर और संदीप केलवानी कर रहे हैं।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया, ‘अक्षय कुमार फिलहाल ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बार जन्मदिन के मौके पर उनका छुट्टियों पर जाने का कोई प्लान नहीं है। वह लखनऊ में शूटिंग जारी रखेंगे और इस दौरान कुछ इंटेस सीन के शूट निपटाएंगे।
गौरतलब है कि अब तक हर साल अक्षय हमेशा अपने जन्मदिन पर छुट्टी लेते रहे हैं और इस खास मौके पर वह परिवार के साथ लंदन में वक्त गुजारते हैं। लेकिन, लंबे समय बाद इस बार एक्टर वर्किंग बर्थडे मनाएंगे। ‘स्काई फोर्स’ में सारा अली खान और निम्रत कौर भी अहम रोल में नजर आएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved