मेलबोर्न (Melbourne)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) ने वनडे सीरीज (ODI Series.) के पहले मैच में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से गेंदबाजों का ही बोलबाला देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की और से मार्नस लाबुशेन ने मैच विजयी पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 222 रन बनाए। टीम के लिए तेम्बा बावुमा (114) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 40.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाते हुए मैच पर कब्जा जमा लिया। टीम की ओर से लाबुशेन ने सर्वाधिक 80* रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएट्जी ने 2-2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वार्नर (0) चलते बने। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। कप्तान मिचेल मार्श (17), कैमरून ग्रीन (0), जोश इंग्लिश (1), एलेक्स केरी (3) और मार्कस स्टोइनिस (17) ने निराश किया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (33), एश्टन एगर (48*) और लाबुशेन (80*) ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
निचले क्रम के बल्लेबाज लाबुशेन ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 7वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 86.02 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके निकले।
बावुमा ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए एक यादगार पारी खेलते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। उन्होंने 80.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 142 गेंदों में 114 रन बनाए। इस पारी में उनके 15 चौके और 1 छक्का जमाया। यह उनके वनडे करियर का 5वां शतक रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved