img-fluid

7 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 07, 2023

1. आयोग जल्‍द कर सकता है MP समेत 5 राज्यों के चुनाव की घोषणा, जाने कब करेगा तारीखों का ऐलान

देश में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के बहस के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (assembly elections) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan), मिजोरम (Mizoram) और तेलांगना (Telangana) में और अपने समय से ही विधानसभा का चुनाव होंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) इन राज्यों में चुनाव कराने की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 सितंबर के बाद आयोग कभी भी इन राज्यों में विधानसभा के चुनाव कराने का घोषणा कर सकता है। दरअसल, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ कराने के लिए कानून में संशोधन का सुझाव देने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति गठित किए जाने के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव टल सकते हैं। निर्वाचन द्वारा विधानसभा की चुनाव की तैयारियों ने इस पर विराम लगा दिया।

 

2. G20 को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएंगे, PM मोदी बोले- आम लोगों का हो विकास

‘वसुधैव कुटुम्बकम’ (Vasudeva Kutumbkam) हमारी भारतीय संस्कृति के इन दो शब्दों में एक गहरा दार्शनिक विचार समाहित है. इसका अर्थ है, ‘पूरी दुनिया एक परिवार है.’ यह एक ऐसा सर्वव्यापी दृष्टिकोण है जो हमें एक सार्वभौमिक परिवार के रूप में प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित करता है. एक ऐसा परिवार जिसमें सीमा, भाषा और विचारधारा का कोई बंधन ना हो. जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान, यह विचार मानव-केंद्रित प्रगति के आह्वान के रूप में प्रकट हुआ है. हम One Earth के रूप में, मानव जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं. हम One Family के रूप में विकास के लिए एक-दूसरे के सहयोगी बन रहे हैं और One Future के लिए हम एक साझा उज्जवल भविष्य की ओर एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. कोरोना वैश्विक महामारी के बाद की विश्व व्यवस्था इससे पहले की दुनिया से बहुत अलग है. कई अन्य बातों के अलावा, तीन महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं. पहला, इस बात का एहसास बढ़ रहा है कि दुनिया के जीडीपी-केंद्रित दृष्टिकोण से हटकर मानव-केंद्रित दृष्टिकोण की ओर बढ़ने की आवश्यकता है. दूसरा, दुनिया ग्लोबल सप्लाई चेन में सुदृढ़ता और विश्वसनीयता के महत्व को पहचान रही है. तीसरा, वैश्विक संस्थानों में सुधार के माध्यम से बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने का सामूहिक आह्वान सामने है. जी-20 की हमारी अध्यक्षता ने इन बदलावों में उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है. दिसंबर 2022 में जब हमने इंडोनेशिया से अध्यक्षता का भार संभाला था, तब मैंने यह लिखा था कि जी-20 को मानसिकता में आमूल-चूल परिवर्तन का वाहक बनना चाहिए. विकासशील देशों, ग्लोबल साउथ के देशों और अफ्रीकी देशों की हाशिए पर पड़ी आकांक्षाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए इसकी विशेष आवश्यकता है.

 

3. विशेष संसद सत्र से पहले विपक्ष ने PM मोदी को लिखा पत्र, जाने क्‍या सरकार को पार्टियों से परामर्श लेना जरूरी है ?

इसी महीने 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद (parliament) के विशेष सत्र (special session) को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस संबंध में कांग्रेस संसदीय दल (congress parliamentary party) की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में कहा, “मैं इस बात का उल्लेख करना चाहूंगी कि संसद का विशेष सत्र राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श किए बिना बुला लिया गया। इस सत्र के एजेंडे के बारे में हमें जानकारी नहीं है।’’ अब सोनिया गांधी के पत्र के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि वह संसद के कामकाज का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने सोनिया गांधी पर ‘लोकतंत्र के मंदिर’ के कामकाज का भी राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थापित प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र आहूत किया गया है। सोनिया गांधी के पत्र का जवाब उन्हें पत्र लिखकर देते हुए जोशी ने कहा, ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप संसद, हमारे लोकतंत्र के मंदिर के कामकाज का भी राजनीतिकरण करने और जहां कोई विवाद नहीं है वहां अनावश्यक विवाद उत्पन्न करने का प्रयास कर रही हैं।’’ उन्होंने संसद सत्र बुलाए जाने की प्रक्रिया का हवाला देते हुए कहा कि ‘पूर्ण रूप से स्थापित प्रक्रिया’ का पालन करते हुए ही संसदीय कार्य संबंधी मंत्रिमंडल समिति के अनुमोदन के पश्चात राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म द्वारा 18 सितंबर से आरंभ होने वाला सत्र बुलाया गया है।

 


 

4. नटराज की प्रतिमा, तिरंगे में रंगी बिल्डिंगें; चंद्रयान-3… दिल्ली में ये नजारे देख भारत के दीवाने हो जाएंगे जी-20 के अतिथि

जी20 सम्मेलन (g20 summit) के देखते हुए देश की राजधानी को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. एयरपोर्ट पर समेत कई रास्तों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाईं गईं हैं. जी-20 में शामिल होने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए दिल्ली सजकर तैयार है. इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली के सभी प्रमुख स्थलों को रंग-बिरंगे रंगों में से जगमगा दिया गया है. एयरपोर्ट, समेत राजधानी के सड़कों पर जी-20 का लोगो और लाइटों से इस तरह सजाया गया है कि रात के समय का नजारा अद्भुत होता है. सिर्फ सड़क ही नहीं बल्कि इमारतों को भी भारत तिरंगे के रंगों में नहला दिया गया. नई दिल्ली का एयरपोर्ट विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां मौजूद झरने पर इस तरह से तिरंगे के कलर की लाइटें लगाई गई हैं कि रात के समय इससे तिरंगे के रंगों के जैसी रोशन निकलती है. इसके अलावा दिल्ली की कई जगहों पर झंडे लगाए हैं. दुनिया के शीर्ष 20 राष्ट्रों के लहराते झंडों को एक साथ लगाया गया है. अलग-अलग देशों के झंडे के बीच इस तरह से लाइटिंग की गई है जो दिखने में बेहद खास नजर आती है.

 

5. Aditya L1 ने ISRO को भेजी खास सेल्फी, वीडियो में देखें चांद और धरती का चौंकाने वाला रूप

देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 (Surya Mission Aditya L1) अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. इस बीच सूर्य-पृथ्वी एल1 प्वाइंट के लिए जाने वाला आदित्य-एल1 ने पृथ्वी और चंद्रमा की सेल्फी और तस्वीरें भी ली हैं. इस बात की जानकारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी. इससे पहले आदित्य एल1 ने मंगलवार को पृथ्वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की थी. इसरो ने कहा था, “पृथ्वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया (EBN2) आईएसटीआरएसी, बेंगलुरु से सफलतापूर्वक निष्पादित की गई. मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर में आईएसटीआरएसी/इसरो के केंद्रों ने इस अभियान के दौरान उपग्रह की निगरानी की. प्राप्त की गई नयी कक्षा 282 किलोमीटर x 40225 किलोमीटर है.” वहीं, इसरो के मुताबिक, आदित्य एल1 की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित तीसरी प्रक्रिया 10 सितंबर को भारतीय समयानुसार देर रात लगभग ढाई बजे निर्धारित है.

 

6. ब्राजील में बाढ़ ने बरपाया कहर, 31 लोगों की मौत और 2300 से ज्यादा हुए बेघर

दक्षिण ब्राजील में चक्रवात (cyclone in southern brazil) और बाढ़ ने बहुतों का जीवन बर्बाद कर दिया है। बाढ़ ने अब तक दर्जनों लोगों की जान ले ली है। बहुतों लोगों की जिंदगी मुश्किल में फंस गई है। बाढ़ का पानी लोगों के घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में भर गया है। सड़कें भी नदी और नाले में तब्दील हो गई हैं। लोगों का घर से बाहर निकल पाना भी प्रलय बन गया है। जानकारी के अनुसार दक्षिणी ब्राजील में चक्रवात के कारण आई बाढ़ से कई शहरों में लोगों के घर तक पानी में बह गए। काफी वाहन पानी में फंस गए और कई सड़कों में पानी भर गया। बाढ़ में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 2300 लोग बेघर हो गए हैं। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। गर्वनर एडुआर्डो लेइटे ने कहा कि सोमवार रात से जारी तूफान ने 60 से ज्यादा शहरों को प्रभावित किया है। यह तूफान रिओ ग्रांड डो सुल राज्य के लिए सबसे विध्वंसकारी आपदा बन गया है। लेइटे ने सरकार के सोशल मीडिया खाते पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ”हमें हवाई सर्वेक्षण करने के बाद स्थिति की भयावहता का पता चला। सिर्फ नदी के किनारे रहने वाले लोग ही नहीं बल्कि पूरे के पूरे शहर इस आपदा से प्रभावित हुए हैं।” बचाव दलों ने मंगलवार को ये वीडियो लिया था और ऑनलाइन न्यूज साइट जी1 द्वारा प्रकाशित इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ परिवार अपने घरों की छत पर खड़े होकर मदद की गुहार लगा रहे हैं।

 


 

7. राम मंदिर के गर्भगृह में लगेगा सोने का दरवाजा, चंडीगढ़ में बनवाई जा रही स्पेशल ईंट

अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि (Birthplace of Lord Shri Ram in Ayodhya) पर मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर का प्रथम तल लगभग बनकर तैयार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी 2024 में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। इसके साथ ही इसे आम भक्तों के लिए भी खोल दिया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंदिर के निर्माणकार्य से जुड़ी कई बातें साझा की हैं। उन्होंने बताया कि राम मंदिर में 42 दरवाजे लगाए जाएंगे। यह दरवाजे महाराष्ट्र से मंगाई गई टीक की लकड़ी से बन रहे हैं। लेकिन मंदिर के गर्भग्रह में सोने का दरवाज़ा लगाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य दरवाजों पर नक्काशी करके मोर,कलश,चक्र और फूल उकेरे जाएंगे लेकिन गर्भग्रह की चमक अलग होगी। गर्भग्रह की दीवारों और फर्श पर मकराना का सफेद मार्बल लगेगा जिसमे इनले वर्क होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गर्भग्रह में भगवान राम के बालरूप की दो मूर्तिया लगेंगी। एक मूर्ति चल होगी जबकि दूसरी मूर्ति अचल होगी। अभी अस्थाई राममंदिर जो में रामलला की भाइयों के साथ जी बैठी अवस्था में मूर्ति है वह चल मूर्ति होगी, इसी मूर्ति की पूजा होगी। वहीं दूसरी अचल मूर्ति होगी, इस मूर्ति के भक्त दर्शन करेंगे। ये मूर्ति अभी तैयार हो रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में तीन मूर्तिया बनाई जा रही हैं। इन तीन मूर्तियों में से एक गर्भग्रह में लगेगी। इस मूर्ति को पूरी अयोध्या में भृमण कराया जाएगा।

 

8. पश्चिम बंगाल में विधायकों की बल्ले-बल्ले, 40 हजार रुपये बढ़ी सैलरी; ममता बनर्जी ने किया ऐलान

पश्चिम बंगाल में विधायकों (MLAs in West BengalMLAs in West Bengal) के वेतन में 40 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसका ऐलान आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। हालांकि ममता के वेतन में किसी तरह का संशोधन नहीं होगा क्योंकि वह लंबे समय से कोई वेतन नहीं ले रही हैं। उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल विधानसभा के विधायकों का वेतन अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम है। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि उनके वेतन में प्रति माह 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।’हालांकि, ममता बनर्जी ने बढ़ोतरी के बाद सभी भत्ते और अन्य मदों के संबंध में कोई विस्तृत विवरण नहीं दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद, विधायक अब 10,000 रुपये की मौजूदा राशि के बजाय 50,000 रुपये प्रति माह के मासिक वेतन के हकदार होंगे। राज्य के मंत्रियों का मासिक वेतन 10,900 रुपये से बढ़ाकर 50,900 रुपये कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्रियों के मामले में यह राशि 11,000 रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये कर दी गई है। कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और विधायक मासिक वेतन के अलावा जो अन्य अतिरिक्त भत्ते पाने के हकदार हैं, वे वही रहेंगे।

 


 

9. पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान की सीमा पर भारी गोलीबारी, पाक के कई गांवों पर तालिबान का कब्‍जा, सीमा सील

जिस तालीबान को पाकिस्‍तान (Pakistan) ने पाल -पोसकर बड़ा किया। अब वही तालिबान उसके लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है। तहरीक-ए – तालीबान पाकिस्‍तान यानी की टीटीपी ने पाकिस्‍तान के खिलाफ जंग छेड़ दी है। अफगानिस्‍तान से सटे तोरखम सीमा पर पाकिस्‍तानी सेना और टीटीपी के बीच भीषण गोलीबारी हो रही है। गोलीबारी की आवाजें सुन वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अब तक इस गोलीबारी में 4 पाकिस्‍तान के सैनिकों की मौत हो चुकी है। वहीं कई पाक सैनिकों को बंधक बनाने की बात भी सामने आई है। सतर्कता के मद्देनजर पाकिस्‍तान ने तोरखम सीमा को सील कर दिया है। पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के चित्राल जिले में टीटीपी ने बड़े पैमाने पर पाकिस्‍तान की सेना के खिलाफ हमला शुरू कर दिया है। तहरीक- ए- तलिबाब यानी टीटीपी के एक कमांडर ने अफगानिस्‍तान की मीडिया को बताया कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के कई गांवों पर कब्‍जा कर लिया है। फिलाहल वह खराब इंटरनेट की समस्‍या से दो चार हो रहे हैं। इंटरनेट ठीक होते ही कब्‍जे की तस्‍वीरें भी साझा करेंगे।

 

10. उदयनिधि स्टालिन के बाद अब DMK के नेता ने सनातन को बताया सामाजिक बीमारी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) द्वारा सनातन धर्म (eternal religion) पर की गई टिप्पणी से विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उन्हीं की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के एक और नेता ने बयान देकर मामले को गरमा दिया. डीएमके के नेता ए राजा सनातन धर्म की तुलना HIV से की है. उन्होंने कहा कि सनातन एक सामाजिक बीमारी है, जो यह कुष्ठ रोग की तरह है. इससे बचना चाहिए, क्योंकि यह एचआईवी से भी ज्यादा घातक है. DMK नेता ए राजा ने उदयनिधि स्टालिन ने जो बोला वह काफी कम था. उन्होंने सिर्फ मलेरिया और डेंगू से इसकी तुलना की थी. लेकिन सनातन धर्म की सामाजिक कलंक वाली बीमारी उससे भी बड़ी है. राजा ने कहका कि सनातन की तुलना HIV और कुष्ठ रोग जैसे बीमारियों से की जानी चाहिए. समाज के लिए सनातन ऐसा ही काम कर करता है. उदयनिधि स्टालिन ने गुरुवार को भाजपा नेताओं पर उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया और सभी मामलों का कानूनी रूप से सामना करने का संकल्प जताया. उन्होंने पीएम मोदी मोदी पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि वह मणिपुर हिंसा को लेकर उठते सवालों का सामना करने से डरकर दुनिया भर में घूम रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘पिछले 9 साल से आपके (भाजपा) सभी वादे खोखले रहे हैं. आपने वास्तव में हमारे कल्याण के लिए क्या किया है, यह सवाल वर्तमान में फासीवादी भाजपा सरकार के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर उठा रहा है. यह इसी पृष्ठभूमि में है कि भाजपा नेताओं ने टीएनपीडब्ल्यूएए सम्मेलन में मेरे भाषण को तोड़-मरोड़कर ‘नरसंहार भड़काने वाला’ बताया. वे इसे खुद को बचाने का हथियार मानते हैं.’

Share:

क्या टुकड़ों में विभाजित होगा पाकिस्तान

Fri Sep 8 , 2023
– सुरेश हिन्दुस्थानी वर्तमान में पाकिस्तान में जिस प्रकार के स्वर मुखरित हो रहे हैं, उसके निहितार्थ लगाए जाएं तो यही परिलक्षित होता है कि पाकिस्तान की जनता अब अपने ही उन नीति नियंताओं का विरोध करने पर उतारू हो गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान बनाने का मार्ग प्रशस्त किया था। पाकिस्तान के निर्माण के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved