• img-fluid

    Anurag Kashyap Birthday: साइंटिस्ट बनना चाहते थे अनुराग कश्यप, बन गए फिल्‍म डायरेक्‍टर

  • September 07, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) आज किसी परिचय के मोहताज (needy) नहीं हैं. अनुराग कश्यप एक भारतीय फिल्म निर्देशक (film director) स्क्रीनराइटर, एक्टर Actor और फिल्म निर्माता (Film Producer) हैं. उन्हें कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित (respected) किया जा चुका है. अनुराग कश्यप को अब तक 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है. अनुराग कश्यप का जन्म 10 सितंबर 1972 को गोरखपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश सिंह हैं, जो कि पेशे से उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के एक रिटायर्ड चीफ इंजीनियर हैं. आज अनुराग कश्यप का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कई अहम चीजों को बताने वाले हैं.


    अनुराग कश्यप ने की थी दो शादियां
    अनुराग कश्यप के एक भाई और एक बहन भी हैं. भाई का नाम अभिनव कश्यप है और बहन का नाम अनुभूति कश्यप है. अनुराग कश्यप ने अपनी शुरुाती पढ़ाई देहरादून के ग्रीन स्कूल और ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से की है. इसके बाद की पढ़ाई के लिए वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज गए. यहां से निकलने के बाद ही उन्होंने थिएटर ज्वॉइन कर लिया था. अनुराग कश्यप की पहली शादी आरती बजाज से हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने अभिनेत्री कल्कि कोचलीन से शादी कर ली थी.

    स्कूल के समय से ही था फिल्मों से लगाव
    बहुत ही कम लोग ये जानते हैं कि अपने स्कूल के दिनों से ही अनुराग कश्यप को फिल्मों के प्रति लगाव था. हालांकि, स्कूल के बाद उनके मन बदल गया और बाद में वो एक साइंटिस्ट बनना चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में बायोलॉजी साइंस में प्रवेश लिया. लेकिन कॉलेज के दिनों में उन्हें फिर से अभिनय की दुनिया में जाने का मन किया. साल 1993 में, ग्रैजुएशन करने के बाद वो एक नुक्कड़ थिएटर ग्रुप ‘जन नाट्य मंच’ में शामिल हो गए.

    अनुराग कश्यप ने भारत के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया और केवल 10 दिनों में 55 से ज्यादा फिल्में देख लीं. इसी दौरान वो Vittorio De Sica’s की फिल्म ‘बाइसिकल थीव्स’ से काफी प्रभावित हुए और फिर उन्होंने फिल्में बनाने का मन बना लिया. वो इस फिल्म से प्रभावित होकर 5 हजार रुपये लेकर घर छोड़कर चले गए और साल 1993 में सपनों की नगरी मुंबई आ गए.

    पृथ्वी थिएटर में की थी पहली नौकरी
    अपने संघर्ष के दिनों में अनुराग कश्यप ने कुछ महीने मुंबई की सड़कों पर बिताए. उन्होंने मुंबई स्थित पृथ्वी थिएटर में पहली नौकरी की, लेकिन डायरेक्टर के निधन की वजह से उनका पहला नाटक अधूरा रह गया था. लेकिन उनके जीवन में मोड़ तब आया जब मनोज बाजपेयी ने उन्हें रामगोपाल वर्मा के लिए एक फिल्म लिखने की पेशकश की. इस फिल्म का टाइटल था ‘सत्या’. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. हालांकि, अनुराग कश्यप के निर्देन में बनी पहली फिल्म ‘पांच’ अब तक रिलीज नहीं हो पाई.

    साल 2009 में की थी अपनी प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत
    साल 2009 में उन्होंने अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की, जिसका नाम था ‘अनुराग कश्यप फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’. उन्होंने फिल्मों के निर्देशन से लेकर प्रोडक्शन और कुछ फिल्मों में तो अभिनय भी किया, वो फिल्में रहीं शागिर्द, ब्लैक फ्राइडे, हैप्पी न्यू ईयर, नो स्मोकिंग और भूतनाथ रिटर्न्स. अनुराग कश्यप को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए भी जाना जाता है. शूल, लास्ट ट्रेन टू महाकाली, कौन, जंग, नायक, पांच, पैसा वसूल, वाटर, रिटर्न ऑफ हनुमान, फुल एंड फाइनल, देव डी, लक बाय चांस, गुलाल, उड़ान, शाहिद और द लंच बॉक्स के अलावा भी कई और फिल्में हैं जिन्हें लोग आज भी काफी पसंद करते हैं. ‘द लंच बॉक्स’ तो ऑस्कर के लिए बी भेजी गई थी. इस फिल्म में इरफान खान नजर आए थे.

    Share:

    Anurag Kashyap Birthday: अनुराग कश्‍यप की ये है 5 बेस्‍ट फिल्‍में, जो बॉलीवुड में हुई थी हिट

    Thu Sep 7 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मशहूर डायरेक्टर (famous director) अनुराग कश्यप का आज जन्मदिन (birthday) हैं। अनुराग कश्यप ने अपने करियर (career) में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में (hit movies) दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी पहली निर्देशित (directed) फिल्म आज तक नहीं रिलीज (release) नहीं हो पाई। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved