img-fluid

Aditya L1 ने ISRO को भेजी खास सेल्फी, वीडियो में देखें चांद और धरती का चौंकाने वाला रूप

September 07, 2023

नई दिल्ली: देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. इस बीच सूर्य-पृथ्वी एल1 प्वाइंट के लिए जाने वाला आदित्य-एल1 ने पृथ्वी और चंद्रमा की सेल्फी और तस्वीरें भी ली हैं. इस बात की जानकारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी.

इससे पहले आदित्य एल1 ने मंगलवार को पृथ्वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की थी. इसरो ने कहा था, “पृथ्वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया (EBN2) आईएसटीआरएसी, बेंगलुरु से सफलतापूर्वक निष्पादित की गई. मॉरीशस, बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर में आईएसटीआरएसी/इसरो के केंद्रों ने इस अभियान के दौरान उपग्रह की निगरानी की. प्राप्त की गई नयी कक्षा 282 किलोमीटर x 40225 किलोमीटर है.” वहीं, इसरो के मुताबिक, आदित्य एल1 की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित तीसरी प्रक्रिया 10 सितंबर को भारतीय समयानुसार देर रात लगभग ढाई बजे निर्धारित है.


2 सितंबर को लॉन्च हुआ था मिशन
इसरो ने श्रीहरिकोटा से 2 सितंबर को सोलर मिशन को लॉन्च किया था. आदित्य एल1 को सूर्य पृथ्वी के बीच एल1 प्वाइंट पर स्थापित किया जाना है और लॉन्च होने के बाद इसे पहुंचने में 125 दिन लगेंगे. इसके बाद ही आदित्य एल1 सूर्य पर रिसर्च शुरू कर पाएगा. वहीं, चंद्रयान-3 के चांद पर सफलतापूर्वक पहुंचने के बाद एक लंबी रिसर्च होनी है. इसके साथ ही इसरो अपने कई और मिशन लॉन्च करने वाला है. जिसमें शुक्र (वीनस) और गगनयान मिशन पाइपलाइन में हैं. अंतरिक्ष में शुक्र ग्रह ही एक ऐसा ग्रह है जिसके बारे में कहा जाता है कि ये लगभग पृथ्वी की तरह है. यहां इंसान रह सकते हैं.

Share:

Anurag Kashyap Birthday: फिल्मी जगत में नही आना चाहते थे अनुराग कश्यप, ये थी उनकी ख्‍वाहिश

Thu Sep 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । हिंदी (Hindi) सिनेमा (Cinema) के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक (Producer and Director) अनुराग कश्यप हर साल 10 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्में (movies) बनाई हैं। अपनी इन फिल्मों के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved