• img-fluid

    अगर UN गया भारत नाम करने का प्रस्ताव तो क्या होगा? संयुक्त राष्ट्र के अफसर ने बताया प्लान

  • September 07, 2023

    नई दिल्ली: देश का नाम आधिकारिक तौर पर भारत करने की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है. इंडिया से बदलकर भारत नाम करने की चर्चा के बीच संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया सामने आई है. यूएन के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र में भारत नाम करने का प्रस्ताव आता है तो हम इसपर विचार करेंगे. बता दें कि इंडिया बनाम भारत की चर्चा उस वक्त शुरू हुई जब जी20 समिट के आमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ वाला पत्र जब वायरल हुआ.


    पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक से जब पूछा गया कि अगर यूएन में भारत का नाम प्रस्ताव करने को आएगा तो क्या होगा. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का प्रस्ताव आता है तो उसपर विचार किया जाएगा. साथ ही उन्होंने तुर्की द्वारा अपना नाम बदलकर तुर्किये रखने और संयुक्त राष्ट्र के औपचारिक अनुरोध पर सहमत होने का उदाहरण दिया.

    Share:

    17 मसाले और 18 स्वाद की फिल्म है जवान

    Thu Sep 7 , 2023
    फिल्म समीक्षा पहला दिन-पहला शो, थियेटर से सीधे प्रकाश हिन्दुस्तानी शाहरुख खान (shahrukh khan) की 169 मिनट 14 सेकंड की फिल्म में 17 मसाले और 18 स्वाद हैं। चटखारे लेते जाओ, लेते ही जाओ और पिच्चर खलास! जैसे मटर पनीर मसाला ऑर्डर किया हो और उसमें न मटर हाथ आया, न पनीर। लेकिन हर तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved