इंदौर। केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) बुधवार को खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने के बाद दोपहर को इंदौर (Indore) लौटेंगे। खंडवा से हेलीकॉप्टर (helicopter) से लौटते समय गडकरी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जाएंगे। पहले उनके ओंकारेश्वर जाने का कार्यक्रम नहीं था, लेकिन मंगलवार को यह अतिरिक्त दौरा मंत्री के कार्यक्रम में जोड़ा गया। माना जा रहा है कि वे ओंकारेश्वर में मप्र सरकार द्वारा बनाए जा रही आदि शंकराचार्य की प्रतिमा और एकात्म धाम का काम देखने भी जा सकते हैं।
सांसद ग्रेटर रिंग रोड का मुद्दा उठाएंगे- जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इंदौर सांसद शंकर लालवानी (Indore MP Shankar Lalwani) भी खंडवा में गडकरी के साथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि मंत्री से मुलाकात के दौरान वे उनसे आग्रह करेंगे कि इंदौर की नई ग्रेटर रिंग रोड के प्रोजेक्ट को जल्द मंजूरी दी जाए। फिलहाल यह प्रस्ताव केंद्र के पास विचाराधीन है, लेकिन राजमार्ग मंत्रालय शहरों की रिंग रोडों को लेकर नई नीति बना रहा है। जब तक नीति फाइनल नहीं हो जाती, तब तक इंदौर की नई रिंग रोड का काम शुरू नहीं हो सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved