मुंबई। अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) का जन्म 7 सितंबर 1985 को हुआ था। अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट राधिका आप्टे बचपन से अभिनेत्री बनना चाहती थीं।राधिका आप्टे (Radhika Apte)ने भारतीय क्लासिकल डांस का प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने आठ साल तक रोहिणी भाटे से कत्थक सीखा। उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से की। पुणे में रहते हुए वे थियेटर से जुड़ गईं।
राधिका (Radhika Apte) ने साल 2005 में फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से डेब्यू किया। मुख्य अभिनेत्री के तौर पर उनकी पहली फिल्म शोर इन द सिटी थी। इसके बाद उन्होंने रक्त चरित्र, रक्त चरित्र 2 और आई एम फिल्में कीं। लेकिन कुछ ही समय बाद राधिका फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर लन्दन चली गईं और वह डांस का प्रशिक्षण लेने लगी। लंदन में ही राधिका की मुलाकात म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से हुई और वह उन्हें डेट करने लगीं। साल 2012 में उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली, जिसका खुलासा उन्होंने साल 2013 में किया था।
शादी के बाद भी राधिका फिल्मों से जुड़ी रहीं और उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी और तेलुगु की फिल्मों में भी अभिनय किया साल 2016 में राधिका आप्टे की एक फिल्म आई थी ‘पार्च्ड’। लीना यादव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राधिका ने अभिनेता आदिल हुसैन के साथ कुछ न्यूडसीन दिए थे। इन सीन्स को लेकर राधिका काफी सुर्ख़ियों में भी रहीं थी। राधिका की कुछ प्रमुख फिल्मों में बदलापुर, हंटर, फोबिया, पैड मैन, लस्ट स्टोरीज, अंधाधुन, द आश्रम आदि शामिल हैं। राधिका फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved