इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तान में हिंदू व्यापारियों (Hindu merchants in Pakistan) और उनके परिवार के सदस्यों के अपहरण के बढ़ते मामलों (increasing cases of kidnapping) के विरोध में सिंध प्रांत के शिकारपुर और काशमोर जिलों में कारोबार पूरी तरह बंद रहा। मुस्लिम व्यापारियों ने भी अपने हिंदू समकक्षों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बंद मनाया।
पाकिस्तान में हिंदू व्यापारियों और उनके परिवार के सदस्यों के अपहरण के बढ़ते मामलों के विरोध में मंगलवार को भी सिंध प्रांत के शिकारपुर और काश्मोर जिलों में कारोबार पूरी तरह से बंद रहा। मुस्लिम व्यापारियों ने भी अपने हिंदू व्यापारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने कारोबार बंद रखे। इस बीच, समुदाय के साथ हो रही वारदातों के खिलाफ सोमवार से शुरू प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहे।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रावलकोट जिला स्थित हजीरा क्षेत्र में सैकड़ों लोग बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया तथा अन्यायपूर्ण कर वृद्धि, बिजली कटौती के बावजूद बिलों में अभूतपूर्व वृद्धि और क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं के राज्य-निर्मित संकट के खिलाफ निराशा व्यक्त की। प्रदर्शनकारियों के पूर्ण बंद के चलते क्षेत्र ठप हो गया। इसी तरह के विरोध प्रदर्शनों ने पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान के लगभग पूरे क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved