• img-fluid

    राजनाथ सिंह ने CM शिवराज को बताया राजनीति का धोनी

  • September 05, 2023

    नीमच: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने सोमवार को नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत (Jan Ashirwad Yatra started in Neemuch) की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की जमकर तारीफ की. राजनाथ सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान राजनीति के धोनी हैं, शुरुआत चाहे कैसी भी हो, लेकिन अच्छी फिनिश देकर वह क्रिकेट का मैदान जीतना जानते हैं, यह शिवराज सिंह चौहान की एक अद्भुत कला है. इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ पर भी निशाना साधा.

    अपने भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीच में डेढ़ साल के लिए कमलनाथ मुख्यमंत्री बन गए थे. आपने देखा उन्होंने क्या किया. उन्होंने गरीबों के 2 लाख आवास बनाने से मना कर दिया. पुरानी योजनाओं को बंद कर दिया गया और केंद्र की योजनाओं में बाधा डाली गई. शायद ही कोई सरकार इतनी असंवेदनशील हो सकती है, कमलनाथ ने गरीबों को आवास से वंचित कर दिया.

    रक्षामंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश पहले बीमारू के नाम से जाना जाता था. शिवराज सिंह ने उसको विकासशील और विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. 2001-02 में मध्य प्रदेश का सकल घरेलू उत्पादन 71,594 करोड़ रुपये थे, लेकिन सीएम शिवराज ने कमाल किया है, वह आज बढ़कर 13 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. पर कैपिटा इनकम 1 लाख 40 हजार रुपये के पार हो गई है. आज पूरे देश की जीडीपी में 4.8% का योगदान दे रहा है.


    राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कद बहुत बढ़ गया है. भारत को पहले कमजोर समझा जाता था, लेकिन आज अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जब भारत बोलता है, तो सारी दुनिया गौर से सुनती है. 23 देशों के सर्वे में आधे से अधिक लोगों ने माना है कि भारत ताकतवर देशों की कतार में आकर खड़ा हुआ है. जो भारत 2014 के पहले अर्थव्यवस्था की दृष्टि से 10वें नंबर पर था, वह आज 5वें स्थान पर आ गया है. यही क्रम चलता रहा तो तीन साल के बाद भारत टॉप 3 देशों में होगा.

    मोदी जी का संकल्प है कि 2047 आते-आते भारत को अर्थव्यवस्था के आकार के हिसाब से सबसे बड़ा देश बनाना है.” वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के नेता सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं. सोनिया गांधी जान लें विदेशी आक्रांता जैसे खत्म हो गए, वैसे ही यह भी खत्म हो जाएंगे, लेकिन सनातन हिन्दू धर्म खत्म नहीं होगा.”

    सीएम शिवराज ने आगे कहा, “कांग्रेस और उनके सहयोगियों में सनातन के लिए जहर भरा हुआ है. वे उसे ही उगल रहे हैं. चौहान ने विपक्षी गठबंधन की सुप्रीमो से सीधा सवाल किया कि सोनिया गांधी बताएं उनके नेता क्यों हमारे हिन्दुत्व का अपमान कर रहे हैं. शिवराज ने कहा कि औरंगजेब और बाबर जैसे अनेक आक्रांता आए, लेकिन सनातन की धर्म ध्वजा सदैव लहराती रही है. क्योंकि सनातन इस देश की मिट्टी में है. प्रत्येक भारतीय के दिल में है. जनता ने हमेशा सनातन विरोधियों को धूल चटाई है. ऐसी ही धुल जनता विपक्ष में बैठे सनातन विरोधी गिरोह को भी चटाएगी.” मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3,200 करोड़ रुपये की नीमच-जावद सूक्ष्म सिंचाई योजना को मंजूर किया. सीएम ने कहा कि इससे 1 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन में सिंचाई होगी.

    Share:

    कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- INDIA अंग्रेजों का दिया शब्द, इसे...

    Tue Sep 5 , 2023
    नीमच: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) संयुक्त विपक्ष के सनातन विरोधी बयान (Anti-Sanatan statement of joint opposition) को लेकर लगातार मुखर हैं. मंगलवार को नीमच जिले (Neemuch district) में जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन विजयवर्गीय (Vijayvargiya) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडिया शब्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved