• img-fluid

    शाहरुख खान की ‘जवान’ का तूफान, एडवांस में बिके 7 लाख टिकट

  • September 05, 2023

    नई दल्ली: शाहरुख खान (Shahrukh Khan), नयनतारा और विजय सेतुपति (Nayanthara and Vijay Sethupathi) की मल्टी स्टारर फिल्म जवान (multi starrer movie jawan) कि रिलीज़ को महज़ दो दिन बचे हैं. शाहरुख खान अपनी इस फिल्म का ज़ोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म का लंबे समय से इंतज़ार हो रहा था. अब जब फिल्म की रिलीज़ डेट नज़दीक आ गई है तो इसकी एडवांस बुकिंग भी बंपर हो रही है. अब तक जवान के सात लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में ही बिक गए हैं.

    मनोबाला विजयन ने जवान की एडवांस बुकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उनके ट्वीट के मुताबिक पहले दिन के लिए एडवांस में सात लाख टिकटों की बिक्री हो गई है. इसके मुताबिक जवान की एडवांस बुकिंग से ही पहले दिन 20 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन होने की उम्मीद है. नेशनल मल्टिप्लेक, जैसे सिनेपोलिस, पीवीआर और आईनॉक्स में ही तीन लाख टिकटों की बुकिंग की गई है.


    नेशनल चेंस में कितने टिकट बुक किए गए
    पीवीआर – 1 लाख 51 हज़ार 278
    आइनॉक्स – 1 लाख 6 हज़ार 297
    सिनेपोलिस – 52 हज़ार 615
    टोटल टिकट – 3 लाख 10 हज़ार 190
    कमाई – 11.98 करोड़ रुपये

    ट्वीट में बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में 54,238 टिकटें (2.57 करोड़), मुंबई में 50,701 टिकटें (2.08 करोड़), बेंगलुरू में 48,184 टिकटें (1.84 करोड़), हैदराबाद में 68,407 टिकटें (1.66 करोड़), कोलकाता में 45,977 टिकटें (1.46 करोड़) और चेन्नई में 60,415 टिकटें ( 1.06 करोड़) की बिक्री हुई है. ये सभी टिकट पहले दिन यानी 7 सितंबर के लिए ही बुक किए गए हैं. इन सभी को मिलाकर 7 लाख 27 हज़ार 200 टिकटों की एडवांस बुकिंग की गई है.

    एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ज़ोरदार एक्शन देखने को मिलने वाला है. फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, इमोशन और सस्पेंस का तड़का देखा गया है. अब फैंस को उम्मीद है कि फिल्म भी वैसी ही दमदार होगी, जैसा इसका ट्रेलर है. इस फिल्म में शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी पहली बार दिखने वाली है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण का भी इसमें कैमियो है. फिल्म में आपको सान्या मल्होत्रा, रिद्धी डोगरा जैसे कलाकार भी दिखाई देगे.

    Share:

    सऊदी अरब के प्रिंस आ रहे हैं भारत, पाकिस्तान की उड़ी नींद

    Tue Sep 5 , 2023
    नई दिल्ली: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Arabia’s Crown Prince Mohammed bin Salman) जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं. वो न केवल 9-10 सितंबर के बीच आयोजित हो रहे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे बल्कि एक और दिन भारत में रुकेंगे क्योंकि भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved