img-fluid

आयकर विभाग ने दिया 5 लाख टैक्सपेयर्स को नोटिस, जानिए पूरा मामला

September 05, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच आयकर (IT) विभाग ने करीब 5 लाख टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन टैक्सपेयर (taxpayer) को गया है जिन्होंने जीरो या कम एडवांस टैक्स (advance tax) दिया है। आयकर विभाग (Income tax department) ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त जमा करने की डेडलाइन नजदीक आ रही है। एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त 15 सितंबर तक चुकाई जानी है।



क्या है पूरा मामला
एक मीडिया खबर के मुताबिक आयकर विभाग ने पिछले वित्त वर्ष और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए जरूरी ट्रांजैक्शन के आंकड़ों की जांच की और इसके बाद नोटिस जारी किए गए हैं। जांच के दौरान करीब 25 लाख मामलों का पता चला है जिनमें अच्छी खासी आय वाले या कीमती सामान खरीदने वाले टैक्सपेयर्स शामिल हैं और उन्होंने एडवांस टैक्स नहीं चुकाया या पिछले वित्त वर्ष में कम टैक्स भरा है। उन टैक्सपेयर्स को भी नोटिस मिला है, जिन्होंने पिछले वर्ष में शेयर बाजार में अच्छी कमाई की। इस दौरान महंगी अचल संप​त्तियां, वाहन, फार्म हाउस आदि खरीदे।

इन टैक्सपेयर्स को गलत नोटिस: इस बीच, आयकर विभाग ने बताया है कि धारा 80P के तहत गलत तरीके से कर कटौती का दावा करने के लिए जो नोटिस भेजे गए हैं वो गलती है। आयकर विभाग ने ट्विटर पर एक यूजर के सवाल के जवाब में बताया कि इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को भेजे गए नोटिस गलती से भेजे गए थे। इस संबंध में टैक्सपेयर्स को एक ईमेल जल्द ही भेजा जाएगा।

Share:

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Tue Sep 5 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय एशिया कप 2023 (asia cup 2023) खेल रही है. मगर टीम को इसके बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved