नई दिल्ली (New Dehli) । सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक फिल्म पिछले कुछ महीनों से चर्चा में बनी हुई है। अभी तक कई कलाकारों (artists) का नाम इस फिल्म को लेकर आगे आ चुका है लेकिन मेकर्स (Makers) की तरफ से किसी पर भी मुहर नहीं लगाई गई है। कहा जा रहा था कि बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणबीर कपूर इस स्पोर्ट्स बायोपिक (biopic) फिल्म में लीड रोल प्ले करते दिखाई पड़ेंगे, लेकिन अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक रणबीर नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना इस फिल्म में सौरव गांगुली का किरदार निभाते दिखेंगे।
रणबीर नहीं अब आयुष्मान करेंगे सौरव का किरदार
ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के दौरान आयुष्मान खुराना ने इसे लेकर एक मेजर हिंट दिया। बॉलीवुड के सक्सेसफुल एक्टर आयुष्मान खुराना इस वक्त अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं। महज 35 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अभी तक लगभग 100 करोड़ रुपये कमा चुकी है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल 2 की एक प्रमोशन एक्टिविटी के दौरान कहा, “मैं अभी कुछ भी नहीं कह रहा हूं। हमें अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करना बाकी है कि चीजें कब और कैसे होंगी।”
पूर्व कप्तान से मिलने पहुंचे थे दिग्गज फिल्ममेकर्स
बता दें कि क्रिकेटर्स की बायोपिक फिल्में बनाना बॉलीवुड के लिए शुरू से ही एक हिट फॉर्मूला रहा है। ज्यादातर क्रिकेटर्स की बायोपिक फिल्में हिट रही हैं और इसी क्रम में अब महेंद्र सिंह धोनी की तरह सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने की खबर है। मालूम हो कि हाल ही में फिल्ममेकर अंकुर गर्ग और लव रंजन कोलकाता में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान से मुलाकात करने पहुंचे थे।
दादा की क्रिकेट जर्नी से प्रेसिडेंट बनने तक का सफर
सूत्रों की मानें तो दोनों ने सौरव की जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से जाने और फिल्म को लेकर एक लंबा चौड़ा डिसकशन किया। खबरों की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और इस साल के अंत तक शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। फिल्म में सौरव की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे किस्से जोड़े गए हैं जिनसे ज्यादातर लोग वाकिफ नहीं हैं। कहानी सौरव की क्रिकेट जर्नी से लेकर उनके बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनने तक का सफर दिखाएगी। उनके करीबियों के जरिए उनकी जिंदगी के कई अनछुए पहलू जानने की कोशिश की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved