नई दिल्ली (New Dehli) । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में पिछले हफ्ते दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप (gangrape) के आरोपी 10 लोगों में से एक पुलिस अधिकारी (Police officer) का बेटा है। आरोपी के पिता उसी पुलिस स्टेशन (station) में तैनात हैं जहां मामले की जांच चल रही है। आरोपी के पिता एएसआई दीपक साहू ने अपने बेटे कृष्णा को गिरफ्तार किया और तुरंत ट्रांसफर के लिए आवेदन किया। रायपुर के वरिष्ठ एसपी प्रशांत अग्रवाल ने उनके आवेदन को स्वीकार किया और एएसआई साहू का दूसरे पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया ताकि जांच में बाधा न आए।
बलात्कारियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर रायपुर और अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। गैंगरेप करने वालों में से एक नाबालिग है। बहनें 31 अगस्त की रात रक्षाबंधन मनाने के बाद अपने चचेरे भाई के साथ घर लौट रही थीं, तभी मंदिर हसौद क्षेत्र में 10 युवकों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने चचेरे भाई की पिटाई की, उसे भगा दिया और लड़कियों को जबरन अपनी बाइक पर बैठाया। इसके बाद लड़कियों को एक सुनसान इलाके में ले जाकर उनके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
रायपुर एसएसपी के नेतृत्व में, कई टीमों ने संदिग्धों का पता लगाया और अगली सुबह तक सभी को गिरफ्तार कर लिया। साहू को जांच सौंपी गई। जब जांच उनके बेटे तक पहुंची तो वह हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया और तुरंत जांच से हट गए। बता दें कि 19 और 16 साल की लड़कियों ने घटना के बारे में 31 अगस्त की देर रात करीब एक बजे मंदिर हसौद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved