img-fluid

shri krishan Janmashtami 2023: दिल्‍ली के 5 मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी पर दिखती है खास रौनक, दर्शन के लिए आप भी जाएं

September 05, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। भगवान श्री कृष्ण (Lord Shri Krishna) के जन्मदिन को देशभर में अलग-अलग हिस्‍सों (parts) में अलग-अलग अंदाज में जन्माष्टमी के पर्व के रूप में मनाया (celebrated) जाता है. इस साल 6-7 सितंबर 2023 को यह स्‍पेशल दिन मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप दिल्‍ली (Delhi) में हैं और जन्माष्टमी के दिन के भव्य कृष्ण जन्मोत्सव को देखना चाहते हैं तो आप खास मंदिरों में दर्शन के लिए जरूर जाएं.


 

दिल्‍ली में कई ऐसे प्रचलित मंदिर हैं, जिनमें जन्‍माष्‍टमी के दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलता है. इस साल अगर आप जन्माष्टमी का विशेष आयोजन देखना चाहते हैं और दर्शन करना चाहते हैं तो आप एक बार इस्कॉन मंदिर का रुख करें. जन्माष्टमी के खास दिन पर आप यहां काफी आनंद महसूस कर सकते हैं. इस दिन यह मंदिर काफी सुंदर लगता है और यहां रातभर भजन आदि आयोजित किए जाते हैं.
अक्षरधाम मंदिर घूमने के लिए तो एक अद्भुत जगह है ही, यहां जन्‍माष्‍टमी के दिन भी काफी खास आयोजन किया जाता है. गुलाबी बलुआ पत्थर और संगमरमर से बनाया गया ये मंदिर बेहद खूबसूरत है और आप जन्माष्टमी के दिन इस मंदिर का नजारा उठा सकते हैं. रात के वक्‍त आप वॉटर लेजर शो को भी देखने जा सकते हैं.
दिल्‍ली का एक और मशहूर मंदिर है श्री गौरी शंकर मंदिर. यह मंदिर काफी प्राचीन है और यह चांदनी चौक में स्थित है. यहां आकर भी आप जन्माष्टमी के खुशनुमा माहौल को एन्‍जॉय कर सकते हैं और मंदिर में दर्शन, प्रसाद आदि लेकर पूजा अर्चना कर सकते हैं. बता दें कि इस दिन इस मंदिर को बहुत ही खूबसूरती से सजाया जाता है और यहां दिन रात श्रीकृष्ण के भजन आदि आयोजित किए जाते हैं.
आप दिल्ली के दक्षिण क्षेत्र महरौली में स्थित विशाल छतरपुर मंदिर में भी जन्‍माष्‍टमी का आनंद उठाने जा सकते हैं. यह मंदिर बेहद खूबसूरत है और यहां आसपास और भी कई मंदिर मौजूद हैं. इसे भारत के अनूठे मंदिरों में गिना जाता है. इस मंदिर में आप देश की प्राचीन संस्कृति और वास्तुकला का भी आनंद उठा सकते हैं. यहां आधी रात की आरती और प्रसाद बांटने की परंपरा है.
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर यानी कि बिड़ला मंदिर भी लोकप्रिय मंदिर है, जहां जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाता है. यह मंदिर अपनी भव्यता और लुभावनी सजावट के लिए जाना जाता है. भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए पूरे मंदिर को जगमगाती रोशनी, फूलों से सजाया जाता है जो दिखने में काफी मनोरम लगता है. यहां भी आप जन्‍माष्‍टमी के दिन परिवार के साथ जा सकते हैं.

Share:

shri krishan Janmashtami 2023: जन्माष्टमी 2023 की डेकोरेशन के लिए 5 latest ideas

Tue Sep 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । गोपाल का जन्मदिन (birthday) भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में धूमधाम (fanfare) से मनाया जाता है। हर कोई श्रीकृष्ण (Sri Krishna) का जन्म का उत्सव अपनी श्रद्धानुसार मनाता है। कई लोग इस मौके पर भजन कीर्तन करते हैं और लड्डू गोपाल को सुंदर वस्त्र पहनाकर झूला झुलाते हैं। साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved