img-fluid

shri krishan janmashtami 2023: कब रखा जाएगा जन्माष्टमी व्रत? जानें कृष्ण जन्मोत्सव पर व्रत रखने के सही नियम

September 04, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । देशभर (nationwide) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद (Bhadrapada) मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण (lord krishna0 का मध्य रात्रि में रोहिणी नक्षत्र में जन्म हुआ था। हर साल जन्माष्टमी के दिन कृष्णजी के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की विधि-विधान से पूजा होती है और देर रात में उनके जन्म का उत्सव मनाया जाता है। कान्हा के भक्त कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं और कान्हा के जन्म का जश्न मनाने के बाद ही पारण करते हैं। चलिए जानते हैं कि इस साल जन्माष्टमी का व्रत किस दिन रखा जाएगा और जन्माष्टमी व्रत के किन नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है?


जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त: इस साल 6 सिंतबर 2023 को भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर होगी और 7 सिंतबर 2023 को शाम 4 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगी। शास्त्रों के अनुसार, कृष्ण जी की जन्म भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था।

कब लगेगा रोहिणी नक्षत्र?

पंचाग के अनुसार, 6 सिंतबर 2023 को सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत होगी और 7 सिंतबर को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए इस साल 6 सिंतबर की रात को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा और 6 तारीख को ही जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा। जबकि वैष्णव संप्रदाय के लोग 7 सिंतबर को जन्माष्टमी मनाएंगे।

जन्माष्टमी व्रत के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान:

सुबह जल्दी उठें। स्नान करें और साफ कपड़े पहनें।
घर के मंदिर को साफ करें और घर के मंदिर को फूल मालाओं से सजाएं।
मंदिर में रखें लड्डू गोपाल को स्नान कराएं। उन्हें साफ कपड़े पहनाएं, श्रृंगार करें और उन्हें झूले में रख दें।
जन्माष्टमी व्रत के दौरान फलाहार भोजन करें। जिन लोगों ने व्रत नहीं रखा है, उन्हें जन्माष्टमी के दिन सात्विक भोजन करना चाहिए।

भगवान कृष्ण के भजन सुनें।
कृष्ण जन्मोत्सव के लिए दूध से बनी चीजों का प्रसाद तैयार करें।
जन्माष्टमी पर पूजा के दौरान कान्हा को झूला जरूर झुलाएं।
कान्हा को तुलसी दल, माखन-मिश्री, खीरा, पंचामृत और गाय के दूध से तैयार खीर अर्पित करें।
जन्माष्टमी पर गरीबों और जरूरतमंदों को दान करें। गायों की सेवा करें और उन्हें हारा चारा खिलाएं।

ना करें ये गलतियां:
जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की पूजा के दौरान उन्हें मुरझाए फूल अर्पित ना करें।
व्रत के दौरान गायों को भूलकर भी ना सताएं। इससे पूजा और व्रत का फल नहीं मिलता है।
जन्माष्टमी के दिन बड़े-बुजुर्गों का अपमान ना करें। अपने वाणी और जुबान पर नियंत्रण रखें।
जन्माष्टमी के दिन तुलसी की पत्तियां ना तोड़े। पूजा में इस्तेमाल के लिए एक दिन पहले तुलसी की पत्तियां तोड़ लें।
कृष्ण जन्मोत्सव पर काले रंग के कपड़े का इस्तेमाल ना करें। पूजा के दौरान कान्हा को भी पीले वस्त्र पहनाएं और संभव हो तो घर के सभी सदस्य पूजा में पीले कपड़े पहनें।
जन्माष्टमी के दिन चावल नहीं खाना चाहिए। व्रत ना भी हों तो चावल खाने से बचें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Krishna Janmashtami 2023: 6 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए पूजाविधि और व्रत का महत्व

Mon Sep 4 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। हर साल भाद्रपद (Bhadrapada) मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी (Eighth) तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। द्वापर में श्रीकृष्ण परम पुरुषोत्तम भगवान (Purushottam Bhagwan) का जन्म भाद्रपद की अष्ठमी तिथि (रोहिणी नक्षत्र और चन्द्रमा वृषभ राशि में ) को मध्यरात्रि में हुआ। उनके जन्म लेते ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved