• img-fluid

    कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन ने बताया कब तक जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट!

  • September 04, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव (elections in madhya pradesh) के लिए जल्द ही कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम (congress candidates names) की भी घोषणा होने वाली है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन (Congress Screening Committee Chairman) भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) ने बताया कि 15 सितंबर तक पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली जारी हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी का प्लान भी बताया कि पहली लिस्ट में कौन सी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान होगा.

    चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी की ओर से 15न सितंबर तक पहली सूची जारी करने की कोशिश की जा रही है. आज यानी सोमवार को विधायकों से वन टू वन चर्चा होगी. इसके बाद मंगलवार को दावेदारों के लिए ओपन डे रखा गया है. उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए सर्वे करवाया गया है, लेकिन जमीनी नेताओं की राय टिकट वितरण में सर्वोपरि रहेगी. पार्टी के व्यक्ति की राय सबसे ऊपर रहेगी. चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह ने सूची को लेकर पार्टी का प्लान बताते हुए कहा कि जहां सिंगल नाम हैं पहले वहां पहले नाम तय होंगे. लंबे समय से जो सीटें हार रहे थे वो हमारी प्राथमिकता रहेगी. कांग्रेस के इतिहास में पहली बार हुआ है की जमीनी नेता सामने आए हैं.

    आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए भोपाल में शनिवार से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चार दिवसीय मीटिंग जारी है. इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, रणदीप सुरजेवाला, जितेंद्र सिंह जिला अध्यक्षों, प्रभारियों और सचिव मिलकर चर्चा कर रहे हैं. मीटिंग में प्रदेश की हर एक सीट के फीडबैक भी लिए जा रहे हैं.

    Share:

    4 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Mon Sep 4 , 2023
    1. खामोश हो गई चंद्रयान-3 मिशन की काउंटडाउन वाली आवाज, इसरो की वैज्ञानिक वलारमथी का निधन इसरो (ISRO) की एक वैज्ञानिक वलारमथी का निधन हो गया. उन्होंने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मिशन में काउंटडाउन (countdown) को आवाज दी थी. वलारमथी (Valaramathi) का निधन हृदय गति (death heart rate) रुकने से हुआ है. इसरो ने शनिवार को कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved