• img-fluid

    जन आशीर्वाद यात्रा की बैठक को लेकर एक मंच पर आए पांच नंबरी नेता…बाबा और रणदिवे बैठे साथ-साथ

  • September 04, 2023

    अधिकांश पदाधिकारी रहे नदारद

    इन्दौर। 18 सितम्बर को इंदौर आ रही जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कल विधानसभा पांच की बैठक में पांच नंबरी नेता एक मंच पर नजर आए। इनमें वे भी शामिल थे, जो यहां से टिकट का दावा कर रहे हैं, वहीं अधिकांश पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण नगर अध्यक्ष नाराज भी हुए। [relpsot]

    कल पांच नंबर की बैठक में 18 हारे-जीते पार्षदों में से मात्र 7 पार्षद ही पहुंचे तो कई वार्डों के प्रभारी और सहप्रभारी तथा संयोजक भी बैठक में नजर नहीं आए। बैठक में मंच पर विधायक महेन्द्र हार्डिया, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रवक्ता गोविंद मालू, मुकेश राजावत, एमआईसी सदस्य नंदू पहाडिय़ा, राजेश उदावत, रमेश भारद्वाज, अजीत रघुवंशी मंच पर बैठे थे। रणदिवे ने जब हाजरी ली तो महिला मोर्चे की उपस्थिति नगण्य रही। इस पर उन्होंने मंडल अध्यक्षों से पूछा कि सबको जानकारी किस तरह से दी गई है। सबको फोन लगाकर जानकारी दी जाए, वाट्सऐप या मैसेज से नहीं। विधानसभा 1 में भी सुदर्शन गुप्ता की मौजूदगी में यात्रा को लेकर बैठक हुई, जिसमें यात्रा को ऐतिहासिक बनाने और प्रत्येक व्यक्ति तक यात्रा का संदेश देने पर चर्चा हुई। चार नंबर में विधायक मालिनी गौड़ ने विधानसभा के सभी 211 बूथों के 211 मंच लगाकर स्वागत करने की घोषणा की।

    Share:

    बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस नहीं देगी टिकट

    Mon Sep 4 , 2023
    भाजपा में जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन से लिया सबक… भोपाल। उम्मीदवार चयन को लेकर मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाल (Madhya Pradesh election in-charge Randeep Surjewal) और स्क्रीन कमेटी अध्यक्ष भवर जितेन्द्र सिंह (Screen Committee Chairman Bhawar Jitendra Singh) की मौजूदगी में हुई। स्क्रीन कमेटी की बैठक में लगभग 60 लोगों पर सहमती बन गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved