नई दिल्ली (New Delhi)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जनता के बीच सरकार की उपलब्धियां पहुंचने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, मगर इस यात्रा में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) को आमंत्रण तक नहीं दिया गया है। इस बात से वह आहत हैं। उन्हें इस बात की आशंका है कि अगर BJP की सरकार फिर बन जाएगी तो शायद उन्हें कोई पूछेगा भी या नहीं।
उमा भारती ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि ”BJP की जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही हैं, मगर मुझे कहीं भी नहीं बुलाया गया। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, हां लेकिन मेरे मन में एक सवाल जरूर आता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगर उनकी सरकार बनवाई तो मैंने भी एक सरकार बनाकर दी थी।
BJP राज्य में पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है और इसकी विधिवत शुरुआत चित्रकूट से हो चुकी है। यहां BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे थे और उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी।
वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया गया है कि उमा भारती ने बीजेपी को लिखित में पार्टी उम्मीदवारों की एक सूची भेजी है। वहीं इसको लेकर उन्होंने सफाई दी है. उमा भारती ने कहा है कि मैंने निश्चित रूप से केंद्र एवं राज्य के नेताओं से मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है। इसलिए मुझे कोई सूची लिखकर देने की जरूरत कहां है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved