इन्दौर। इन्दौर अभिभाषक संघ इन्दौर के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने अटल इन्दौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (Atal Indore City Transport Service Limited) बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitr Bhargava) से मांग की है कि अटल इन्दौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा संचालित बसों में अभिभाषकों के लिए भी विद्यार्थीयों और वरिष्ठ नागरिकों की तरह रियायती दरों पर पास बनवाने की सुविधा उपलब्ध करावाई जाए।
गौरतलब है कि अटल इन्दौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा संचालित सिटी बसों में वरिष्ठ नागरिकों,विद्यार्थियों और दिव्यांगों को शुल्क में छूट प्रदान की जा रही है। इन्दौर शहर के लोगों में निजी वाहन से आना-जाना करने की मानसिकता के बजाय सार्वजनिक वाहनों से आना-जाना करने की मानसिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी बसों में महिलाओं, विद्यार्थियों, दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों की तरह अभिभाषकों को भी शुल्क में छूट प्रदान करना चाहिए। इसलिए अभिभाषक संघ ने अटल इन्दौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष श्री पुष्यमित्र भार्गव से मांग की है कि अभिभाषकों को शुल्क में छूट प्रदान करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved