img-fluid

जनता का वोट रूपी आशीर्वाद हासिल नहीं होगा भाजपा को : कमलनाथ

September 03, 2023


भोपाल । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (State President of Congress) कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा है कि भाजपा कुछ भी कर ले (BJP can Do Anything), उसे जनता का वोट रूपी आशीर्वाद (Blessings of People’s Votes) हासिल नहीं होगा (Will Not Get) । कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसते हुए यह बात कही ।


जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा है, “आज भाजपा को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ करके जनता तक जाने की ज़रूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि उनके काम जनता तक नहीं पहुँचे। अगर भाजपा जनता के बीच ‘क्षमाप्रार्थी’ बनकर जाएगी तो आशा है मध्यप्रदेश की बड़े दिलवाली जनता औपचारिकतावश उनकी यात्रा को पानी तो पिला दे, लेकिन भाजपा को वोट रूपी आशीर्वाद जनता फिर भी नहीं देगी।”

कमलनाथ ने आगे कहा, “मप्र को पिछले 20 सालों में पीछे धकेलने के बाद क्या अब भाजपा का अपराध बोध जागा है जो जनता के बीच जा रही है। दो दशकों में तो मप्र इतना शक्तिशाली हो जाना चाहिए था कि जनता को लुभाने के लिए झूठी घोषणा-पर-घोषणा नहीं करनी पड़ती।” कमलनाथ ने कहा है कि मप्र में भाजपा दो रिकार्ड बनाने जा रही है — उनमें एक है सबसे ज़्यादा झूठी घोषणाओं का और दूसरा है सबसे ज़्यादा वोटों से हारने का।

Share:

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच धुलने के बाद बड़ा फैसला, इस स्टेडियम में शिफ्ट होंगे मैच!

Sun Sep 3 , 2023
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला (India and Pakistan match) बीते दिन बारिश के कारण धुल गया था. एशिया कप 2023 (asia cup 2023) के इस हाईवोल्टेज मैच (high voltage match) का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया. इस मैच के बाद अब बड़ी खबर आ रही है. एशिया कप के मैच शिफ्ट (Asia […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved