• img-fluid

    मंडी हटाई, दिनभर हंगामा, फिर वहीं फुटपाथों पर लगा लीं दुकानें

    September 03, 2023

    इंदौर। कल सुबह नगर निगम (Indore Nagar Nigam) की रिमूवल टीम ने फूटी कोठी चौराहे पर बनाए जा रहे फ्लायओवर के लिए सर्विस रोड को क्लीयर करने का काम शुरू किया था और वहां लगने वाली सब्जी मंडी के व्यापारियों को हटाया था। सुबह तो व्यापारी हट गए, लेकिन बाद में फिर वे चंदननगर थाने (Chandan Nagar police station) और द्रविड़ नगर झोनल कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। थाने पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ डटी रही।


    फूटी कोठी पर बनाए जा रहे फ्लायओवर (Fly over) के लिए चौराहे से चंदननगर जाने वाले मुख्य मार्ग का हिस्सा कुछ स्थानों पर बंद कर दिया गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है और अब इन्दौर विकास प्राधिकरण, निगम टीेम और प्रशासन ने कल सर्विस रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने की कार्रवाई सुबह की थी। फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले करीब 250 से 300 दुकानदारों को वहां से हटाकर चंदननगर वाले रूट पर जगह दी थी। कुछ दो, चार घंटे के लिए व्यापारी वहां दुकान लगाकर बैठे और बाद में फिर सब लामबंद होकर हंगामा करने लगे। सबसे पहले द्रविड़ नगर झोनल कार्यालय पर पहुंचे और वहां निगम टीमों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद चंदननगर थाने पर महिला-पुरुष बड़ी संख्या में जमा हो गए। वहां पुलिस अधिकारियों के सामने उनका विवाद चलता रहा। कई घंटे तक दुकानदार वहीं जमे रहे। बाद में पुलिसकर्मियों ने फटकार लगाकर उन्हें वहां से रवाना किया। इसके बाद जिस स्थान से मंडी हटाई गई थी, वहां व्यापारी फिर पहुंच गए और फुटपाथ पर शाम को फिर अपनी दुकानें लगा ली थीं। फुटपाथों पर लगी दुकानों के कारण फूटी कोठी चौराहे से चंदननगर जाने वाले वाहन चालकों की फजीहत हो रही थी।

    Share:

    इन्दौर : युवती के साथ रंगरेलियां मना रहे पति को रंगेहाथों पकड़ा, खूब हंगामा हुआ

    Sun Sep 3 , 2023
    पत्नी ने दर्ज कराया पति और उसकी प्रेमिका पर केस, कर रही थी लोकेशन ट्रेस इन्दौर (Indore)। शंका के आधार पर एक पत्नी ने पति के मोबाइल की लोकेशन निकाली और पहुंच गई उस होटल में जहां पति एक युवती के साथ रंगरेलियां मना रहा था। पत्नी के होटल में पहुंचने के बाद खूब हंगामा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved