img-fluid

केंद्रीय मंत्रियों को मध्यप्रदेश का जिम्मा

September 03, 2023

  • 4 सितंबर को राजनाथ, 5 को शाह और 6 को आएंगे गडकरी

भोपाल। विधानसभा चुनावों में जीत के लिए भाजपा के केंद्रीय नेता लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एमपी में पार्टी की जीत का जिम्मा दिया गया है और इस कारण वे यहां सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। शाह के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथसिंह और सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकऱी भी इन यात्राओं को रवाना करने एमपी आ रहे हैं। विधानसभा चुनावों में जीत के लिए भाजपा के केंद्रीय नेता लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एमपी में पार्टी की जीत का जिम्मा दिया गया है और इस कारण वे यहां सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। शाह के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथसिंह और सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी भी इन यात्राओं को रवाना करने एमपी आ रहे हैं।



शाह एक बार फिर आएंगे
अमित शाह एक बार फिर एमपी आ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री 5 सितंबर को एमपी का दौरा करेंगे। भाजपा नेताओं के अनुसार वे इस दिन प्रदेश में दो जन आशीर्वाद यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह सितंबर की 5 तारीख को एमपी आएंगे। अमित शाह श्योपुर और मंडला जाएंगे। इन दोनों जगहों से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रहीं हैं। अमित शाह इन जन आशीर्वाद यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्योपुर और मंडला से 5 सितंबर को निकलनेवाली जनआशीर्वाद यात्राएं पूरे इलाके की अधिकांश विधानसभा सीटों को कवर करेंगी। ये करीब 18 दिनों तक घूमेंगी और इसके बाद भोपाल पहुंचेंगी। इस दौरान जन आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत रोज जनसभाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें स्थानीय नेता शामिल होंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कुछ बड़ी सभाएं भी आयोजित होंगी जिनमें भाजपा के केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता आएंगे। 5 सितंबर को अमित शाह की उपस्थिति में श्योपुर और मंडला से निकलनेवाली जनआशीर्वाद यात्राओं के पहले सतना जिले के चित्रकूट से इस अभियान का शुभारंभ हो जाएगा। यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Share:

सोशल मीडिया पर भाजपा-कांग्रेस में फौज तैयार

Sun Sep 3 , 2023
चुनाव के आगाज के साथ ही एक-दूसरे पर हमला तेज भोपाल। सोशल मीडिया पर वॉर के लिए भाजपा और कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की फौज तैयार हो गई है। बूथ लेवल तक दोनों ही टीम किला लड़ाने के मूड में है। चुनाव के आगाज के साथ ही एक-दूसरे पर हमला तेज हो जाएगा। स्थानीय से लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved