– मप्र के दो ग्रामों को रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म में मिलेंगे अवॉर्ड्स, नई दिल्ली में 30 सितंबर को किया जाएगा सम्मानित
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने एक बार फिर इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) (International Center for Responsible Tourism – ICRT) के रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स 2023 (Responsible Tourism Awards 2023) में अपना परचम लहराया है। टूरिज्म बोर्ड के ग्रामीण पर्यटन परियोजना (Rural Tourism Project of Tourism Board) अंतर्गत दो ग्राम, पन्ना के मंडला और छिंदवाड़ा के सबरवानी को आईसीआरटी (इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म) द्वारा विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए निर्धारित अवार्ड से नवाजा जाएगा।
यह जानकारी शनिवार को पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं मप्र टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने दी। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए हर्ष जताते हुए ग्रामीण परियोजना विकास में प्रयासरत सभी अधिकारियों और सहभागी संस्थाओं को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी के एकजुट प्रयासों से मध्यप्रदेश को विश्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों में अग्रणी बनाएंगे।
प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि मंडला का सार्थक संबंधों के लिए सर्वश्रेष्ठ और स्थानीय सोर्सिंग, शिल्प और भोजन के लिए सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में नामांकन किया गया था। वहीं सबरवानी का प्रकृति के लिए सर्वोत्तम- सकारात्मक पर्यटन श्रेणी में नामांकन किया गया था। आगामी 30 सितंबर को नई दिल्ली में बीएलटीएम ट्रेड शो के दौरान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड भारतीय उप महाद्वीप क्षेत्र के लिए प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स 2023 पुरस्कारों को चार क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। अफ्रीका, भारत, लैटिन अमेरिका और शेष विश्व। प्रत्येक क्षेत्र के विजेता को नवंबर में होने वाले वैश्विक पुरस्कारों के लिए नामित किया जायेगा। आईसीआरटी, भारत पुरस्कार के लिए छह श्रेणियां है।
1. प्लास्टिक कचरे के निपटान के लिए सर्वोत्तम
2. बेस्ट फॉर मीनिंगफुल कनेक्शन
3. स्थानीय सोर्सिंग, शिल्प और भोजन के लिए सर्वश्रेष्ठ
4. जलवायु परिवर्तन को संबोधित करना
5. विविधता और समावेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ
6. प्रकृति-सकारात्मक पर्यटन के लिए सर्वोत्तम।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved