img-fluid

इंदौर में 24 सितंबर को भारत-आस्ट्रेलिया का मैच, विद्यार्थियों को 471 में मिलेंगे टिकट

September 02, 2023

इंदौर। इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) एक बार फिर क्रिकेटप्रेमी क्रिकेट मुकाबले (cricket match) के गवाह बनेंगे। इंदौर में 24 सितंबर को भारत और आस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों (international cricket matches) के लिए स्टूडेंट कंसेशन टिकटों की दर घोषित हो चुकी है। मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के मुताबिक ईस्ट स्टैंड (लोअर) के टिकट 471 रुपये के होंगे। ईस्ट स्टैंड (दूसरी मंजिल) के एक टिकट की कीमत 923 रुपये तय की गई है। हर विद्यार्थी को एक टिकट दिया जाएगा।

टिकट आनलाइन माध्यम से वेबसाइट www.insider.in पर या मोबाइल एप्लीकेशन पेटीएम इनसाइडर से लिया जा सकता है। वेबसाइट का लिंक चार सितंबर को सुबह 11 बजे खुला रहेगा। और कोटा उपलब्ध होने की स्थिति में छह सितंबर को शाम पांच बजे तक टिकट मिल सकेंगे। इस मुकाबले के लिए एमपीसीए ने ग्राउंड को तैयार करना शुरू कर दिया है। इस बार पिच को विशेषज्ञों की निगरानी में तैयार किया जाएगा,क्योकि पिछली बार भारत और आस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरिज में पिच के कारण मैच रेफरी ने इंदौर को तीन डिमेरिट अंक दिए थे।


एमपीसीए का पक्ष रखने के बाद दो डिमेरिट अंक कम कर दिए गए थे। इस बार मैच के लिए स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम को बड़ा किया जा रहा है। इसके अलावा क्यूरेटर के केबिन में भी बदलाव हुआ है। स्टेडिम में हुए बदलाव के कारण दर्शक क्षमता कम हुई है। पहले 27 हजार पांच सौ दर्शक मैच देख सकते थे। अब पांच सौ सीटें कम हो गई है।

Share:

केरल उच्च न्यायालय ने यह पता चलने पर कि पीडि़ता को 5000 रुपये मिले थे बलात्कार के आरोपी को अग्रिम जमानत दे दी

Sat Sep 2 , 2023
कोच्चि । केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने बलात्कार के एक आरोपी को (To Rape Accused) यह पता चलने पर (After Finding) अग्रिम जमानत दे दी (Granted Anticipatory Bail) कि पीडि़ता (Victim) को आरोपी से (From Accused) 5,000 रुपये (Rs. 5000) मिले थे (Had Met) । अदालत एक सोशल मीडिया मैसेज से आश्वस्त हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved