मुंबई: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) ने साल 2009 में फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, इसमें वह लीड एक्टर नहीं थी. ‘लंदन ड्रीम्स’ अजय देवगन और सलमान खान की फिल्म थी. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसके बाद आदित्य कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में दिखे, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं. इसके बाद उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जो बॉक्स ऑफिस पर छा गई और वो रातोंरात सुपरस्टार बन गए, लेकिन अब आदित्य रॉय कपूर एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं.
साल 2010 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम है ‘एक्शन रीप्ले’. अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय बच्चन की इस मूवी में आदित्य रॉय कपूर ने भी अहम किरदार निभाया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. यही हाल फिल्म ‘गुजारिश’ का भी हुआ. ऋतिक रोशन की इस मूवी का हिस्सा आदित्य रॉय कपूर भी थे, लेकिन मूवी डिजास्टर साबित हुई.
इसके बाद आदित्य रॉय कपूर के हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने उनकी किस्मत बदल दी और उन्हें सुपरस्टार बना दिया. वो मूवी कोई और नहीं बल्कि ‘आशिकी 2’ है. इसमें आदित्य के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आई थी. ये फिल्म ही नहीं बल्कि इसके सभी गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसकी 109 करोड़ रुपये कमाई हुई थी. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस लव स्टोरी फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री बहुत पसंद की गई थी. वहीं, उसी साल आदित्य रॉय कपूर ‘ये जवानी है दीवानी’ में भी दिखे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
इन दो फिल्मों की सक्सेस के बाद मानो आदित्य रॉय कपूर का करियर ट्रैक से उतर गया. उन्होंने कई फिल्मों में बतौर हीरो काम किया, लेकिन सब की सब बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक पिटती गईं. ‘दावत ए इश्क’, ‘ओके जानू’, ‘कलंक’ जैसी फिल्म फ्लॉप हुईं, तो ‘फितूर’ और ‘ओम रक्षा कवच’ डिजास्टर. वहीं, ‘मलंग’ कमाई के मामले में बिलो एवरेज थी. आदित्य रॉय कपूर आखिरी बार फिल्म ‘ओम: रक्षा कवच’ में नजर आए थे, जो साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved