इंदौर (Indore)। राऊ विधानसभा सीट (Rau assembly seat) के पहले विधायक रहे जीतू जिराती (Jeetu Jiraati) को पार्टी कालापीपल विधानसभा (Kalapeepal Assembly) से वर्तमान कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के सामने लड़ा सकती है। यह सीट खाती बहुल है और यहां उनके समाज का अच्छा वर्चस्व है। वहीं उनकी गृह विधानसभा से लगी महू सीट से अगर उषा ठाकुर का टिकट नहीं होता है तो उन्हें वहां से भी लड़ाया जा सकता है।
जिराती वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नजदीकी हैं। वे राऊ विधानसभा से टिकट चाह रहे थे, लेकिन खुलकर सामने नहीं आ रहे थे। इसी बीच पार्टी ने पिछली बार चुनाव लड़े मधु वर्मा को टिकट दे दिया। सूत्रों का कहना है कि पार्टी उन्हें भी किसी खाती बहुल सीट से उतारना चाहती है, ताकि इसका लाभ दूसरी विधानसभाओं में भी मिले और जातीय समीकरण साधा जा सके।
इसके लिए कालापीपल विधानसभा को लेकर विचार किया जा रहा है। फिलहाल यहां से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ही सामने आ सकते हैं और उनका खाती समाज के वोटों में अच्छा खासा दखल है। अगर यहां से जिराती को उतारा गया तो वे कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। वहीं महू विधानसभा से भी जिराती को चुनाव लड़ाने पर विचार किया जा राह है। जिराती का यहां आना-जाना लगा रहता है, इसलिए उनका नाम भी यहां से तेजी से उछला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved