• img-fluid

    Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे T-20 में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

  • September 02, 2023

    डरबन (Durban)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) ने दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team ) को 8 विकेट (Defeating 8 wickets) से हराकर 3 मैचों की सीरीज (3-match series) में 2-0 की अजेय बढ़त (unassailable 2-0 lead ) हासिल की है। डरबन में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/8 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट (66) और मिचेल मार्श (76*) की पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल किया।


    दक्षिण अफ्रीका ने पॉवरप्ले के दौरान ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। शुरुआती 6 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 46/4 हो गया। मुश्किल घड़ी में कप्तान मार्करम ने मोर्चा संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया से पारी की शुरुआत करने आए शॉर्ट ने अर्धशतक लगाया। उनके बाद कप्तान मार्श ने उम्दा पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई।

    मार्करम ने 38 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,000 रन पूरे किए हैं और वह संयुक्त रूप से इस आंकड़े तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले प्रोटियाज बल्लेबाज बने हैं। मार्करम ने 32 पारियों में 1,000 रन का आंकड़ा पार किया।

    सीरीज के पहले टी-20 मैच में नाबाद 92 रन बनाने वाले मार्श ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा है। उन्होंने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। इस सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे मार्श 39 गेंदों में 79 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए। इस बीच उन्होंने शॉर्ट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रन भी जोड़े।

    Share:

    Asia cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश बन सकती है विलेन

    Sat Sep 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले बड़े मुकाबले के बीच बारिश (rain) विलेन (villain) बन सकती है। मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश की भविष्यवाणी की है। शुक्रवार को मौसम बादलमय था और बहुप्रतीक्षित मैच से पहले शनिवार को मौसम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved