सिंगापुर: भारतीय मूल के पूर्व मंत्री (former minister of indian origin) शनमुगरत्नम सिंगापुर के नए राष्ट्रपति (new president of singapore) चुने गए हैं. राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में उन्हें 70.4% से ज्यादा वोट मिले हैं. सिंगापुर में नौवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए शुक्रवार (1 सितंबर) को मतदान हुआ है. जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. सिंगापुर में 27 लाख से ज्यादा लोग मतदान के पात्र थे और मतदान केंद्र रात्रि आठ बजे तक खुले. इसके बाद मतगणना शुरू हुई थी.
66 वर्षीय थर्मन शनमुगरत्नम के अलावा राष्ट्रपति पद की दौड़ में दो अन्य उम्मीदवार- सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के पूर्व निवेश प्रमुख एनजी कोक सॉन्ग और सरकारी बीमा कंपनी के पूर्व प्रमुख टैन किन लियान भी शामिल थे. थर्मन शनमुगरत्नम सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने शिक्षा और वित्त मंत्री के पद भी संभाले हैं. राजनीति में 2001 में आए शनमुगरत्नम ने दो दशक से ज्यादा समय तक सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के और मंत्री पदों पर कार्य किया है.
सिंगापुर की निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है. वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति रही हैं. सिंगापुर में साल 2017 का राष्ट्रपति चुनाव एक आरक्षित चुनाव था जिसमें केवल मलय समुदाय के सदस्यों को चुनाव लड़ने की अनुमति थी. उस दौरान हलीमा को राष्ट्रपति नामित किया गया था क्योंकि कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था. साल 2011 के बाद सिंगापुर में ये पहला राष्ट्रपति चुनाव है. सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए पहला चुनाव 28 अगस्त 1993 को हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved