img-fluid

1 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 01, 2023

1. चंद्रयान-3 में अहम भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक का गृहग्राम में हुआ भव्य स्वागत, तिरंगा रैली निकाली गई

दुनिया भर में देश (Country) का गौरव बढ़ाने वाले मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) का हिस्सा रहे अंतरिक्ष वैज्ञानिक ओम पांडेय (space scientist Om Pandey) का गांव लौटने पर शानदार स्वागत (great welcome) किया गया। ओम की उपलब्धि से हर्षित करसरा के उत्साही युवाओं और अन्य ग्रामीणों ने तिरंगे के साथ रैली निकाली। फूल मालाएं पहनाईं और ढोल- नगाड़ों की धुन पर नाचते- थिरकते अपने लाल को उसके घर तक ले गए। इस दौरान ओम ने इस मिशन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दावा किया कि आने वाले समय मे भारत (India) बड़े स्पेस पावर (space power) के रूप में जाना जाएगा। चंद्रयान मिशन-3 में चंद्रयान की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे सतना के ग्राम करसरा निवासी अंतरिक्ष वैज्ञानिक ओम पांडेय गुरुवार को कजलियां के मौके पर अपने घर- परिवार और गांव के लोगों के साथ त्योहार की खुशियां मनाने अपने गृह ग्राम करसरा पहुंचे। गांव के लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया। हर गली भारत माता के जयकारों से गूंजती रही। घर पहुंच कर ओम ने माता- पिता का पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान ओम ने भी अपनी खुशियां अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ये मिशन भारत के अंतरिक्ष प्रोग्राम के लिए बड़ा बल है। ये देख कर खुशी हो रही है कि चंद्रयान मिशन 3 की सफलता ने लोगों के अंदर विज्ञान और अंतरिक्ष कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाई है।

 

2. एक देश, एक चुनाव पर मोदी सरकार ने बनाई समिति, रामनाथ कोविंद होंगे अध्यक्ष

‘एक देश एक चुनाव’ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते हुए केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। बता दें कि एक देश, एक चुनाव के मामले पर मोदी सरकार गंभीरता के साथ विचार कर रही है। यही नहीं इसकी संभावनाओं पर विचार के लिए सरकार ने एक समिति का गठन कर दिया है, जिसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनाए गए हैं। इस संबंध में जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी (Notification issued) किया जा सकता है। दरअसल केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र भी बुलाया है, जिसका एजेंडा अभी तक नहीं बताया है। लेकिन कयास लग रहे हैं कि शायद विशेष सत्र एक देश एक चुनाव को लेकर ही बुलाया गया है। हालांकि सरकार की ओर से अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। संसदीय कार्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि जी-20 देशों की मीटिंग के बाद ही विशेष सत्र का एजेंडा तय किया जाएगा। लेकिन अब समिति के गठन के बाद यह कयास और तेज हो गए हैं कि विशेष सत्र ‘एक देश एक चुनाव’ पर चर्चा के लिए ही बुलाया गया है। लेकिन एक सवाल यह भी है कि क्या ‘एक देश एक चुनाव’ पर बनाई गई समिति 15 दिनों में ही अपनी रिपोर्ट सौंप देगी, जिस पर संसद में चर्चा हो पाए। ऐसे में संसद के विशेष सेशन को लेकर अब भी कयास ही चल रहे हैं।

 

3. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर युवक की हत्या, मौके से पिस्तौल बरामद

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Union Minister Kaushal Kishore) के घर में एक युवक का का संदिग्ध परि​स्थिति में शव मिला है। ये युवक केंद्रीय मंत्री का का दोस्त था, जिसकी पहचान विनय श्रीवास्तव (Vinay Srivastava) के रूप में हुई है। युवक के परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ में दुबग्गा के बेगरिया में केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद कौशल किशोर के नए मकान में शुक्रवार की सुबह तड़के 4 बजे भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के सिर में गोली मारी गई है। पिस्टल सांसद के बेटे विकास किशोर की बताई जा रही है। परिजनों ने छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी राहुल राज सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बेगरिया निवासी विनय श्रीवास्तव (24) भाजपा कार्यकर्ता था। केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे विकास किशोर के साथ रहता था। शुक्रवार की सुबह तड़के 4 बजे विनय के सिर में पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव बेड के पास जमीन पर पड़ा था। मौके पर अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम बाबा, बंटी सहित दो अन्य अज्ञात लोग मौजूद थे। परिजनों ने अजय,अंकित और शमीम पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

 


 

4. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद (life prison) की सजा सुनाई गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 1995 के दोहरे हत्याकांड मामले में यह फैसला सुनाया है. इतना ही नहीं प्रभुनाथ सिंह को पीड़ितों को 10 लाख रुपये का मुआवजा भी देना होगा. राष्ट्रीय जनता दल के नेता रहे प्रभुनाथ सिंह को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने कहा था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं. इस मामले में RJD नेता के अलावा भी अन्य आरोपी थे लेकिन निचली कोर्ट ने उन्हें पहले ही रिहा कर दिया था. डबल मर्डर केस में दोषी ठहराए गए प्रभुनाथ सिंह को भी निचली अदालत से राहत मिल गई थी. इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था. हाई कोर्ट ने भी उनकी रिहाई के आदेश के फैसले को सही ठहराया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस संजय किशन कौल वाली तीन जजों की बेंच ने प्रभुनाथ सिंह को 1995 के डबल मर्डर केस में आरोपी ठहराया. बेंच ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को बदलते हुए सिंह को दोषी ठहराया और उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई. इसके अलावा उन्हें मुआवजा देने का भी आदेश दिया गया.

 

5. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत बने भारत के सबसे महंगे एक्टर, Jailer की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

हर बार की तरह इस बार भी रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. ‘जेलर’ (Jailer) ने दुनियाभर में तहलका मचा रखा है. 10 अगस्त को रिलीज हुई जेलर की शानदार कमाई बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अभी भी बरकरार है. रजनीकांत की फिल्म ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए दुनियाभर में करीब 600 करोड़ रूपये की कमाई कर डाली है. इसी बीच फिल्म के हीरो रजनीकांत की फीस (Fees) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन (Industry Tracker Manobala Vijayan) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘जानकारी मिली है कि कलानिधि मारन ने जो चेक रजनीकांत को दिया है, वो 100 करोड़ रूपये का है. ये चेक जेलर के प्रॉफिट शेयरिंग का है. इसके अलावा रजनीकांत को पहले ही फिल्म की फीस मिल चुकी है, जो 110 करोड़ रूपये है. कुल मिलाकर सुपरस्टार को 210 करोड़ रूपये जेलर के लिए मिले हैं. इस तरह से रजनीकांत का नाम अब देश के सबसे महंगे एक्टर में शुमार हो गया है.’ हालांकि, अभी तक इस बात की आधारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.

 

6. नासा ने खोज निकाली वो जगह, जहां रूस का लूना 25 हुआ था क्रैश; चांद पर बन गया बड़ा गड्ढा

चांद के दक्षिणी ध्रुव (moon’s south pole) पर पहुंचने में भारत के चंद्रयान- 3 और रूस के लूना-25 के बीच होड़ थी. रूस ने भारत के चंद्रयान- 3 के बाद अपने लूना-25 मून मिशन को लॉन्च किया था हालांकि रूस अंतरिक्ष में भारत से पहले पहुंचना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और लूना 25 चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. यह घटना रूस के लिए एक बड़े झटके की तरह था. अब अमेरिकी स्पेस कंपनी नासा ने उस जगह को खोज निकाला है, जहां रूस का लूना 25 क्रैश हुआ था. स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, नासा ने गुरुवार को घोषणा की कि उसके लूनर रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर (LRO) अंतरिक्ष यान ने एक गड्ढा देखा है, जो रूस के लूनर मिशन लूना-25 का मलबा हो सकता है. बता दें कि लूना-25 स्पेसक्राफ्ट बीते 19 अगस्त को क्रैश हुआ था. नासा कि संभवतः जहां रूस का लूना-25 क्रैश हुआ हुआ था, वहां एक बड़ा क्रेटर बन गया है. गौरतलब है कि रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने 21 अगस्त को लूना-25 के क्रैश हो जाने की खबर दी थी. जिसके बाद नासा में एलआरओ टीमों ने अगले ही दिन साइट की तस्वीरें खींचने के लिए अंतरिक्ष यान को आदेश भेजे. जिसमेक्रैश से पहले और बाद की तस्वीरें हैं और इन तस्वीरों में साफ अंतर देखा जा सकता है.

 


 

7. विपक्षी गठबंधन इंडिया ने बनाई 13 सदस्यों की कोआर्डिनेशन कमेटी, शरद पवार समेत इन नेताओं का नाम है शामिल

विपक्षी गठबंधन इंडिया (opposition alliance india) ने शुक्रवार को मुंबई की मीटिंग (mumbai meeting) में कई बड़े फैसले लिए हैं. इंडिया के नेताओं (leaders) ने 13 सदस्यों की समन्वय समिति (coordination committee) बनाने का फैसला किया है. साथ ही गठबंधन का नारा ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ होगा. समन्वय समिति में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, आरजेडी से तेजस्वी यादव, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आप से राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान, जेडीयू से ललन सिंह, जेएमएम से हेमंत सोरेन, सीपीआई से डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

 

8. I.N.D.I.A गठबंधन का LOGO क्यों नहीं हुआ लॉन्च? जानिए मुंबई बैठक में और क्या-क्या हुआ

मुंबई (Mumbai) में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक का आज दूसरा दिन था। इस बैठक में 28 दलों के 60 से ज्यादा नेताओं ने हिस्सा लिया। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, इस बैठक में गठबंधन का लोगो (alliance logo in the meeting) और समन्वयक के नाम का एलान किया जाना था। लेकिन ना ही लोगो लांच हुआ और ना ही समन्वयक का नाम तय हुआ। हालांकि उसकी जगह 13 विभिन्न दलों ने नेताओं को सह-समन्वयक बना दिया गया। यह कमिटी ही गठबंधन से जुड़े हुए तमाम फैसले लेगी। जानकारी के अनुसार, आज लोगो लॉन्च हो जाना था लेकिन मीटिंग के दौरान जो डिजाइन दिखाया गया, वह लेफ्ट पार्टी को पसंद नहीं आया। इसके साथ ही कुछ अन्य दलों ने भी डिजाइन में बदलाव के सुझाव दिए। इसी वजह से लोगो अनावरण (unveiling) का कार्यक्रम टाल दिया गया। अब जब लोगो के डिजाइन में बदलाव कर दिए जाएंगे और इसपर सबकी सहमति होगी तब इसका अनावरण किया जाएगा। इसके साथ ही गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे का समीकरण सितंबर के अंत तक सुलझ जाएगा।

 


 

9. ब्रेकिंग: MP कांग्रेस जल्द करेगी प्रतियाशियों के नाम का ऐलान, देखिए 60 सीटों की संभावित सूची

मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरह अब कांग्रेस भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा (Announcement of candidates) करने जा रही है। चूकि विधानसभा चुनाव की तारीख भी नजदीक आ रही है। इसी सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने प्रदेश की 60 से ज्यादा सीटों का लेखा जोखा लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Congress President Kamal Nath) से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक चर्चा हुई है। हारी हुई सीटों पर को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी तय किए है। जल्द कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है। कांग्रेस में इन नामो पर सहमति बनी है। रणदीप सुरजेवाला और भंवर जितेंद्र सिंह भोपाल पहुँचे हैं 5 सितम्बर तक कॉंग्रेस में मीटिंग का दौर चलेगा.संभावित सूची सबसे पहले अग्निबाण के पास आई है.

 

10. कल लांच होगा आदित्य-एल1 मिशन, शुरू हुआ काउंटडाउन, ISRO चीफ ने की मंदिर में पूजा-अर्चना

चंद्रमा (moon) के दक्षिण ध्रुवीय क्षेत्र (south polar region) में चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग (Successful soft landing of Chandrayaan-3) के बाद भारत अब सूर्य पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसरो (ISRO) द्वारा निर्मित Aditya-L1 अंतरिक्ष यान (Aditya-L1 spacecraft) 2 सितंबर को लॉन्च के लिए तैयार है. सूर्य के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए भारत पहली बार मिशन लॉन्च कर रहा है. इसकी सफलता के लिए इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने आंध्रप्रदेश के तिरुपति जिले में चांगलम्मा परमेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस मिशन को लेकर ISRO ने कहा कि सूर्य मिशन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. मिशन 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से लॉन्च किया जाएगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लॉन्चिंग के ठीक 127 दिन बाद यह अपने पॉइंट L1 तक पहुंचेगा. इसरो चीफ ने कहा कि आदित्य एल-1 मिशन सूर्य के अवलोकन के लिए ISRO का पहला डेडिकेटेड अंतरिक्ष मिशन होने वाला है. लॉन्च के लिए तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं. लॉन्च के लिए रिहर्सल भी पूरी हो चुकी है. आदित्य-L1 को इसरो का सबसे भरोसेमंद रॉकट PSLV-C57 धरती की लोअर अर्थ ऑर्बिट में छोड़ेगा. इसके बाद तीन या चार ऑर्बिट मैन्यूवर करके सीधे धरती के स्फेयर ऑफ इंफ्लूएंस (SOI) से बाहर जाएगा. फिर शुरू होगा क्रूज फेज. यह थोड़ा लंबा चलेगा.

Share:

आदित्य L1 कल सुबह 11.50 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा, इसरो चीफ मंदिर पहुंचे

Fri Sep 1 , 2023
बेंगलुरु। इसरो ने 1 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सोलर मिशन आदित्य L1 की लॉन्चिंग का 23 घंटे 40 मिनट का काउंटडाउन शुरू कर दिया है। आदित्य L1 को 2 सितंबर की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर PSLV XL रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved