img-fluid

दर्शकों की पॉप्यूलर डिमांड पर लौट रहा है में आई कम इन मैडम का सीजन 2, जानिए !

September 01, 2023

स्टार भारत का सबसे अधिक चर्चा बटोरने वाला शो मे आई कम इन मैडम का सीजन 2 जल्द ही एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है। शो के पहले सीजन को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला इतना ही नहीं इसके चर्चित किरदार साजन (संदीप आनंद द्वारा अभिनीत किरदार उनकी पत्नी (सपना सिकरवार द्वारा अभिनीत किरदार) और मैडम (नेहा पेंडसे द्वारा भिनित किरदार) आज भी दर्शकों के जेहन में हैं, दिल को जीत लेने वाला उनका अभिनय इसके फैन्स भूल नहीं पाए हैं। दर्शकों की पॉप्युलर डिमांड पर फिर से हम इन किरदारों को एक नए ड्रामे के साथ अपने टीवी स्क्रीन पर देख सकते हैं। इस ख़ास खबर ने उन सभी दर्शकों को उत्साहित कर दिया है जिन्होंने पहले सीजन का आनंद लिया था और अब एक बार फिर उन्हें इस मजेदार नोक झोंक का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। वहीं साजन की भूमिका निभाने वाले शो के मुख्य कलाकार अभिनेता संदीप आनंद एक बार फिर अपने धमाकेदार प्रदर्शन को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

एक नए ढंग से साजन के किरदार को निभाने को लेकर उत्सुक अभिनेता संदीप आनंद ने बताया, “मैं शो में एक बार फिर नज़र आने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ। साल 2017 में जब ‘मे आई कम इन मैडम’ का पहला सीजन खत्म हुआ था तो हमने भी इसे एक आम शो की तरह समझा, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ दर्शक आज तक इस शो को, हमें और हमारे किरदार को नहीं भूल नहीं पाए हैं। मैं हमेशा इस बात को लेकर दृढ़ था कि स्टार भारत अपने दर्शकों के लिए एक बार फिर यह शो लेकर आएगा। लॉकडाउन के दौरान हमें दर्शकों और प्रशंसकों की ओर से कई अनुरोध आए, वहीं सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस शो की काफी चर्चाएं भी हुई और अब दर्शकों की यह विश पूरी होने जा रही है। चैनल ने उनकी मंशा को पूरा करते हुए इस शो के सीजन 2 को लाने का फैसला कर लिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछले सीजन की तरह यह सीजन भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगा और वे हमेशा की तरह इस बार भी उनके दिलों पर राज करेगा।”


बता दें कि ‘मे आई कम इन मैडम’ के पहले सीजन में अनोखे किरदार और मनोरंजनक कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। बता दें कि इस हल्के फुल्के प्रफुल्लित करने वाले ड्रामा शो ने आम और साधारण व्यक्ति साजन की जीवनी को प्रस्तुत किया है जो शादीशुदा होने के बावजूद अपनी बॉस का ध्यान अपनी ओर खींचने और उन्हें खुश करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। बेहद हास्यपूर्ण तरीके से प्रस्तुत की गई इस कहानी ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई नहीं छोड़ी। ऐसे में अब एक बार फिर एक नए अंदाज में हँसने, गुदगुदाने और जीवन के मजेदार पहलुओं का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए।

मे आई कम इन मैडम के सीजन 2 को के बारे में अधिक जानने के लिए बने रहें सिर्फ स्टार भारत पर।

Share:

मां-बाप ने 5 दिन की मासूम को प्लास्टिक के थैले में बंदकर फेंका, चायवाले ने बचाई जान

Fri Sep 1 , 2023
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक कलयुगी मां-बाप ने अपनी मासूम बेटी को जन्म के बाद प्लास्टिक के थैले में रखकर फेंक दिया। मामला बरौनी प्रखंड के पिपरा का है। यहां एक स्कूल के पीछे प्लास्टिक के थैले में बंद नवजात बच्ची लावारिस पड़ी हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved