• img-fluid

    महिदपुर विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सौंपा ज्ञापन

  • September 01, 2023

    • अल्पवर्षा से खराब हुई खरीफ फसल का सर्वे करवाकर राहत राशि देने की मांग की

    महिदपुर। क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने हेलीपेड पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की। साथ ही महिदपुर विधानसभा क्षैत्र में अल्पवर्षा के कारण खरीफ फसल सोयाबीन का सर्वे करवाकर राहत राशि एवं बीमा राशि स्वीकृत करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है। विधायक बहादुरसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर उज्जैन आए थे। ऐसे में हेलीपेड पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का स्वागत किया है जिसके बाद उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है।



    विधायक चौहान ने बताया कि महिदपुर विधानसभा में महिदपुर के 114 गांव, झारडा के 113 गांव और नागदा के 22 गांवों में अल्पवर्षा हुई है जिसके कारण खरीफ फसल सोयाबीन का अधिकांश गांवों में 55 से 60 प्रतिशत नुकसान हो गया है। इसको लेकर किसान चिंतित हैं। ऐसे में राजस्व विभाग और कृषि विभाग की संयुक्त समिति बनाकर गांवों में फसलों का सर्वे करवाया जाए। साथ ही किसानों को फसल में हुए नुकसान के लिए राहत राशि और बीमा राशि स्वीकृत की जाए। इस दौरान जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

    Share:

    13 प्रांतों के निशानों और 121 झंडों की शोभायात्रा निकली

    Fri Sep 1 , 2023
    गोगा देवजी एवं भगवान महाकालेश्वर का हुआ मिलन-छडिय़ों का दो दिवसीय मेला लगा उज्जैन। श्रीक्षेत्र वाल्मीकि धाम द्वारा गोगा देवजी एवं भगवान महाकालेश्वर का मिलन कराया गया तथा गोगादेवजी की छडिय़ों के दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। संत उमेशनाथ महाराज गोगाजी महाराज का चित्र और रोट प्रसाद के पूजन के लिए गाडिय़ों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved