img-fluid

पांच नंबर में विरोध के बाद बाबा समर्थक प्रभारी को हटाया

September 01, 2023

  • भोपाल से उदावत को हटाकर नए प्रभारी के रूप में भारद्वाज की नियुक्ति

इंदौर (Indore)। कल अचानक भाजपा के प्रदेश संगठन ने पांच विधानसभा के संयोजक यानि प्रभारियों को अचानक हटाकर उनके स्थान पर नए की नियुक्ति कर दी। इंदौर में स्थानीय विधायक का विरोध कर रहे पूर्व पार्षद को विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। पार्टी ने संगठन की मजबूती की दृष्टि से प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति कर रखी है। इंदौर पांच में विधायक महेन्द्र हार्डिया के नजदीकी और एमआईसी मेम्बर राजेश उदावत को नियुक्त कर रखा था, लेकिन कल उन्हें अचानक हटाकर नए संयोजक के रूप में पूर्व पार्षद रमेश भारद्वाज की नियुक्ति कर दी। हालांकि भारद्वाज बाबा विरोधी मुहिम में शामिल हैं, लेकिन अचानक उन्हें प्रभारी बनाकर पार्टी ने उन्हें साध लिया। अब प्रभारी होने के नाते वे विरोध में जा नहीं सकते। इसके साथ ही पार्टी ने इंदौर संभाग के अंतर्गत आने वाली खंडवा विधानसभा में कैलाश पाटीदार, थांदला में कमलेश दातला, गुना की राघौगढ़ में पवन जैन तथा छिंदवाड़ा की पांढुर्णा सीट पर राजू परमार को पार्टी का विधानसभा संयोजक बनाया है।

पूर्व पार्षद की होटल में बाबा विरोधियों की बैठक
कल पूर्व पार्षद कल्याण देवांग की होटल में बाबा विरोधियों की बैठक में भोपाल जाकर वरिष्ठ नेताओं से मिलने की रणनीति बनाई गई और कहा कि इस बार बाबा नहीं, बल्कि कोई नया चेहरा होना चाहिए। मालवा मिल चौराहे के पास होटल में हुई इस बैठक में होलासराय सोनी, रमेश भारद्वाज, दिलीप शर्मा, महेश जोशी, राजा कोठारी, प्रताप राजोरिया सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए। दरअसल बाबा ने कुछ पूर्व पार्षदों से नगर निगम चुनाव के समय चेहरा बदलने की बात कह दी थी और इसी को लेकर वे अब विधानसभा उम्मीदवार के रूप में बाबा का विरोध कर रहे हैं। बैठक में सभी गुटों के नेता थे। तय हुआ कि भोपाल जाकर केन्द्रीय चुनाव समिति और प्रदेश की चुनाव समिति के नेताओं से चर्चा की जाएगी और इस क्षेत्र से नए चेहरे को मौका देने की मांग रखी जाएगी।

Share:

सांप के जहर ने सात दिन में ली जान, 80 हजार का बिल नहीं चुकाया तो अस्पताल वालों ने 24 घंटे तक लाश नहीं दी

Fri Sep 1 , 2023
इंदौर (Indore)। सर्पदंश के चलते एक मजदूर के इलाज में उसके परिजन ने एक लाख रुपए खर्च कर दिए। कल सुबह उसकी मौत हो गई, लेकिन बकाया बिल नहीं चुकाया तो अस्पताल वालों ने 24 घंटे तक उसका शव परिजन को नहीं दिया। इसके बाद परिजन ने आज सुबह अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हरसोला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved