इंदौर (Indore)। कल से भोपाल में कांग्रेस की तीन दिनी बैठक के पहले ही टिकट के दावेदारों का जमावड़ा भोपाल में दिखने लगा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस पहली सूची में करीब 100 नामों की घोषणा कर सकती है। कल से तीन दिन तक वरिष्ठ नेताओं से उनकी राय ली जाएगी।
कांग्रेस ने सबसे पहले सूची घोषित करने की बात कही थी, लेकिन वह पीछे छूट गई और भाजपा ने 39 सीटों पर अपने नामों की घोषणा कर दी। कल से भोपाल में होने वाली बैठक के पहले आज से दावेदारों का जमावड़ा भोपाल में लगने लगा है। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों, वरिष्ठ नेताओं, जिलाध्यक्षों और प्रभारियों से अलग-अलग स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्याशियों के बारे में चर्चा करेगी और उनके जिलों से आए नामों को लेकर पूछताछ करेगी।
इसके साथ ही कमलनाथ के सर्वे को भी आधार बनाया जाएगा। महासचिव रणदीपसिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में तीन दिन चलने वाली इस बैठक के बाद फाइनल सूची केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी और वहां से नामों की घोषणा की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि पहली सूची 10 तारीख के पहले घोषित कर दी जाएगी। इसमें उन नामों को प्राथमिकता दी जा रही है जहां एक ही नाम है और वर्तमान प्रत्याशी को लेकर कोई विरोध भी नहीं है। आज से तीन दिनी बैठक में अलग-अलग स्तर पर कैटेगरी के अनुसार पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी और जिलों से आए नामों पर विचार किया जाएगा। -राजीव सिंह, संगठन प्रभारी मध्यप्रदेश
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved