नई दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने गुरुवार को एक्स (X) पर पोस्ट (Post) कर बताया कि संसद (Parliament) का एक विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक 5 बैठकों के साथ बुलाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे. बिल की वजह से स्पेशल सेशन (special session) बुलाया जा रहा है.
प्रह्लाद जोशी ने लिखा कि अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं. बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था. इस दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों ही सदनों में जमकर हंगामा हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved