• img-fluid

    इस देश पर आंच आते ही क्यों भड़क जाता है ईरान? इजराइल को दी चेतावनी

  • August 31, 2023

    डेस्क: ईरान ने इजराइल (Iran to Israel) को खुली धमकी (Threat) दी है. सीरिया (Syria) में अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Aleppo International Airport) पर इजराइल ने एयर स्ट्राइक किया था. ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि इस तरह के हमलों से जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान दो दिन की यात्रा पर सीरिया पहुंचे हैं. यहां दमिश्क से ही उन्होंने इजराइली शासन को चेतावनी दे डाली. अलेप्पो एयरपोर्ट को बार-बार निशाना बनाए जाने के बाद ईरान की तरफ से यह धमकी भरा बयान आया है.

    इजराइली सेना ने सोमवार को अलेप्पो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर निशाना बनाया था. इस हमले में एयरपोर्ट का रनवे क्षतिग्रस्त हो गया. इससे हवाई परिचालन बाधित हो गया. एयरपोर्ट पर इसी साल इजराइली सेना ने कई बार हमले किए हैं. मार्च महीने में दो बार इस एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया था, जिससे एयरपोर्ट का परिचालन बंद करना पड़ा था. लगातार हमलों से ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी (Supreme Leader Ayatollah Khomeini) भी इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) को चेतावनी देते रहे हैं.


    इजराइल ने हाल के वर्षों में सीरिया के नियंत्रित वाले इलाकों में एक के बाद एक सैकड़ों हमले किए हैं. इजराइल, हालांकि शायद ही कभी इन ऑपरेशनों को स्वीकार करता है या उन पर चर्चा करता है. अक्सर हमले सीरियाई सैन्य बलों या ईरान समर्थित समूहों को निशाना बनाते हुए किए जाते हैं. सीरिया में 2011 के गृह युद्ध के बाद से ईरान सीरियाई सरकार का मुख्य समर्थक है. हजारों की संख्या में ईरानी लड़ाके सीरिया में तैनात हैं, जिससे राष्ट्रपति बशर अल असद के पक्ष में पावर बैलेंस हो सका है.

    इजराइल दावा करता रहा है कि लेबनान के हिजबुल्लाह समेत ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों को ईरान से हथियार की खेप भेजी जाती है. इसी को रोकने के लिए इजराइल इन ग्रुप को सीमाई क्षेत्रों में निशाना बनाते हैं. आमतौर पर हमले सीरिया के कब्जे वाले क्षेत्रों में एयरपोर्ट और पोर्ट्स पर किए जाते हैं, जिसके जरिए ईरान का दावा है कि अवैध हथियारों की सप्लाई की जाती है. यूरोप के कुछ देशों में कुरान जलाने की घटनाओं के बाद मुस्लिम देशों में नाराजगी है. ईरानी मंत्री ने कहा कि इस बारे में डेनमार्क से बात हुई है, जिन्होंने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाने की बात कही है.

    Share:

    कांग्रेस में भी दावेदार विधायक के कद के सामने उठ नहीं पा रहे..कांग्रेस में बगावत की संभावना

    Thu Aug 31 , 2023
    नागदा (प्रफुल्ल शुक्ला)। भाजपा में टिकिट को लेकर चल रही मारामारी किसी से छुपी नहीं है। एक दर्जन दावेदार ताल ठोक रहे हैं। गुजरात से आए पर्यवेक्षक की रिपोर्ट भोपाल पहुँच भी गई है और आगामी दिनों में जल्द ही उम्मीदवार घोषित हो भी जाएगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में ऊपर से तो सब ठीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved