उज्जैन। आप यदि समय पर बिजली बिल भर रहे हैं और उसके बावजूद आपके मोबाइल पर बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज आ रहा है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस मैसेज को क्लिक करते ही साइबर अपराधी आपका बैंक खाता खाली कर देंगे। साइबर अपराधी अब नए तरीके का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी में कर रहे हैं।
विद्युत मंडल ने पिछले कई दिनों से लोगों के मोबाइल पर ऑनलाइन बिल देना शुरू कर दिया है और ऑनलाइन ही उसे जमा कराया जा रहा है। इसमें साइबर अपराधियों ने नया तरीका निकाला है जिसमें जिसने बिजली बिल भर दिया उससे भी बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देते हैं। लोग हड़बड़ी में लिंक पर क्लिक कर देते हैं इसके बाद जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करता है उनके मोबाइल पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड हो जाता है या फिर मोबाइल हैक हो जाता है।
इसके बाद ठग खाते से पैसा निकाल लेते हैं। इसके अलावा लकी ड्रा मोबाइल नंबर पर भी लॉटरी निकलने का मैसेज दे रहे हैं और लोन लिमिट बढ़ाने तथा लोन अप्रूव करने के नाम पर भी ऑनलाइन ठगी इन दिनों खूब हो रही है। ऑनलाइन पैमेंट यूं तो सुविधाजनक है लेकिन शातिर साइबर अपराधियों के कारण यह खतरनाक भी है। एक क्लिक में ही पूरे खाते का पैसा साफ हो जाता है। ऐसे कई लोग ठगे गए हैं और इन साइबर अपराधियों का पता भी बड़ी मुश्किल से चल पाता है। सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था भले ही शुरू कर दी है लेकिन इस ऑनलाइन व्यवस्था में ऑनलाइन साइबर अपराधियों को पकडऩे की व्यवस्था इतनी अच्छी नहीं है, इसके चलते आए दिन साइबर ठगी की वारदात देखने को मिलती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved