• img-fluid

    2 सितम्बर को मुख्यमंत्री का बडऩगर में चुनावी रोड शो, कल एसपी ने व्यवस्था बनाई

  • August 31, 2023

    उज्जैन। 2 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बडऩगर आ रहे हैं। वह इस दौरान एक बड़ी सभा और रोड शो करेंगे। इसकी तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है। कल बुधवार को तैयारी का जायजा लेने एसपी बडऩगर पहुँचे।


    एसपी सचिन शर्मा एडिशनल एसपी के साथ सुबह बडऩगर पहुँचे, यहां उन्होंने सबसे पहले मंडी में जहाँ मुख्यमंत्री की सभा होना है उस स्थल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने बडऩगर के पूरे मार्ग का जायजा लिया। जहां पर मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे और जनता का अभिवादन भी करेंगे। इसके अलावा बदनावर रोड पर खेत में जो हेलीपेड बनाया गया है उसका निरीक्षण भी किया और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा का इंतजाम बिल्कुल ठीक ढंग से होना चाहिए। इस दौरान उनके साथ बडऩगर के एसडीओपी एम.एस. परमार भी मौजूद थे।

    Share:

    बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज आपका अकाउंट कर सकता है खाली

    Thu Aug 31 , 2023
    साइबर अपराधी कर रहे हैं नए नए तरीकों का उपयोग बिल भरने के मैसेज को क्लिक करते ही आपके साथ हो सकती है ठगी उज्जैन। आप यदि समय पर बिजली बिल भर रहे हैं और उसके बावजूद आपके मोबाइल पर बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज आ रहा है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस मैसेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved