पहले आज समाप्त होना था मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण, अब 11 तारीख तक होगा
इंदौर। मतदाता सूची (voter list) में नाम जोडऩे और घटाने की तारीख आगे बढऩे के बाद विधानसभा चुनाव (assembly election) आगे बढ़ सकते हैं। पहले 1 अक्टूबर को फाइनल सूची का प्रकाशन होना था, लेकिन अब 11 तारीख तक तो नाम जोडऩे और काटने का सिलसिला चलेगा, उसके बाद फाइनल सूची प्रकाशित होगी, जिसमें समय लग सकता है।
पिछले एक माह से चल रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य का आज समापन होना था, लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा 11 सितंबर आखिरी तारीख कर दी गई है, यानी नए मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए एक और मौका दिया गया है। वहीं इस दौरान जो लोग वर्तमान पते से स्थानांतरित हो गए हैं या जिनका निधन हो चुका है, उनके नाम काटे भी जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने पुरानी तारीख के अनुसार 1 अक्टूबर को अंतिम, यानी फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन करने की घोषणा थी। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि इसके दो या चार दिन बाद आयोग चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है, यानी आचार संहिता लग जाती, पर अब चूंकि 11 तारीख तक नाम जोडऩे-घटाने का काम चलेगा, इसलिए प्रकाशन देरी से हो सकता है और यदि ऐसा रहा तो चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाना पड़ेगा। संभवत: 5 अक्टूबर के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved