परिवारवाद फैलाने का आरोप लगाया… विजयवर्गीय ने कहा- आपकी बात संगठन तक पहुंचा देंगे, निर्णय बड़े नेता लेंगे
इंदौर। चार नंबर विधानसभा से गौड़ परिवार (Gaur Family) को टिकट देने का विरोध भोपाल के बाद इंदौर पहुंच गया। कल दिल्ली से लौटे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) से मिलने गौड़ विरोधी धड़ा पहुंचा और कहा कि मोदी जब परिवारवाद के खिलाफ हैं तो यह सबके लिए होना चाहिए।
विधायक मालिनी गौड़ (MLA Malini Gaur) द्वारा अपने पुत्र एकलव्यसिंह गौड़ (Eklavyasingh Gaur) के लिए इस बार 4 नंबर विधानसभा का टिकट मांगा जा रहा है। हालांकि खुले तौर पर गौड़ परिवार की ओर से कोई मांग नहीं की गई है। गौड़ परिवार के हाथ में टिकट जाने से रोकने के लिए क्षेत्र के ही नेताओं ने बगावत का झंडा बुलंद कर रखा है। कल भाजपा महासचिव से मिलने घनश्याम शेर, सुधीर देडग़े, सौगात मिश्रा, वैभव पंवार, राजेश आजााद, भरत पारख, देवकीनंदन तिवारी, राजेश शुक्ला, ज्योति तोमर, देवेन्द्र रावत पहुंचे थे। विजयवर्गीय के यहां पहले से ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी बैठे थे, लेकिन वे विरोधियों की चर्चा से दूर रहे। विरोधी खेमे ने कहा कि मालिनी गौड़ परिवारवाद को बढ़ा रही हैं, जो गलत हैं। उन्होंने कई आरोप भी एकलव्यसिंह गौड़ और उनके समर्थकों के ऊपर लगाए। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि वे उनकी भावना से संगठन को अवगत करा देंगे। टिकट देना या न देना उनका ही काम है। विदित हो कि इसके पहले विरोधी खेमा नरेन्द्रसिंह तोमर से भी मिल चुका है, वहीं इसी मामले में पूर्व सांसद मेघराज जैन की फेसबुक पोस्ट भी कल चर्चा का विषय रही।
राखी पर विवाद…
बाबा रणजीत हनुमान को गौड़ परिवार द्वारा चढ़ाई गई राखी में पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ का फोटो भी लगाया गया। इस राखी को बाबा के मस्तक पर पहनाया गया है। इसको लेकर भक्तों में नाराजगी देखी गई। भक्तों का कहना था कि इस प्रकार भगवान के मस्तक पर इंसान का चित्र लगाना आस्था के साथ खिलवाड़ है, जबकि गौड़ परिवार का कहना है कि हमने तो राखी बाबा के चरणों में चढ़ाई थी। हो सकता है उसे पुजारी ने बाबा के मस्तक पर चढ़ा दिया हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved